शिवपुरी। पोहरी थाना क्षेत्र से मां की ममता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां कलयुगी मां ने अपनी एक दिन की नवजात बच्ची को मरने के लिए सड़क किनारे फेंक दिया, तो वहीं एक ग्रामीण महिला ने देवदूत बनकर उस बच्ची के प्राण बचा लिए.
कलयुगी मां ने नवजात बच्ची को फेंका सड़क किनारे, पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल - mother threw newborn baby
पोहरी थाना क्षेत्र में मां की ममता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. कलयुगी मां ने अपनी एक दिन की नवजात बच्ची को मरने के लिए सड़क किनारे फेंक दिया. पुलिस ने बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. पढ़िए पूरी खबर...
जानकारी के अनुसार परीच्छा गांव में रविवार की सुबह सड़क से गुजर रहे राहगीरों को बच्चे की रोने की आवाज सुनाई दी, इस पर कुछ लोगों ने सड़क किनारे गड्डे में जाकर देखा तो एक निर्वस्त्र नवजात बच्ची पड़ी हुई मिली. जिसकी सूचना पोहरी थाना पुलिस को दी गई.
सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और नवजात बच्ची को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल लेकर आई. जहां प्राथमिक इलाज के बाद बच्ची को शिवपुरी जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है. इलाज के बाद बच्ची को चाइल्ड लाइन के सुपुर्द किया जाएगा.