शिवपुरी। ठकुरपुरा में एक पांच साल के बच्चे पर सियार ने जानलेवा हमला कर दिया. सियार बच्चे को निवाला बनाता, उससे पहले मां की नजर अपने कलेजे के टुकड़े पर पड़ गई, फिर मां अपने बच्चे को बचाने के लिए सियार से भिड़ (Mother fights with jackal to save son life) गई और मौत के मुंह से अपने जिगर के टुकड़े को सुरक्षित खींच लाई. सियार ने बच्चे पर जैसे ही हमला किया तो मां की नजर उस पर पड़ गई और महिला सियार पर पत्थर से हमला करने लगी. जिसके बाद बच्चे को छोड़कर सियार वापस जंगल की ओर भाग गया.
ठकुरपुरा क्षेत्र माधव नेशनल पार्क से सटा है, जंगल से निकलकर अक्सर जानवर शहरी क्षेत्र में आ जाते हैं. दोपहर के वक्त ठकुरपुरा में आदित्य घर के बाहर खेल रहा था, उसी समय जंगल से एक सियार पहुंच गया और पांच वर्षीय आदित्य पर हमला (Mother fights with jackal to save son life in Thakurpura of Madhav Park area) बोल दिया. सियार के बच्चे पर हमला करते उसकी मां ने देख लिया और वह सियार से बच्चे को बचाने के लिए अपनी जान पर खेल गई. बच्चे को छुड़ाने के बाद परिजन उपचार के लिए शिवपुरी जिला अस्पताल ले गए, जहां बच्चे का इलाज हुआ.
बेटे के लिए तेंदुए से भिड़ गई मां, पढ़ें मर्दानी किरण की हिम्मत भरी दास्तां
बेटे को बचाने के लिए तेंदुए से भिड़ गई थीं किरण
पिछले महीने ही सीधी में बैगा समाज की आदिवासी महिला किरण भी अपने आठ वर्षीय बेटे की जान बचाने के लिए तेंदुए से भिड़ गई थी. जब तेंदुआ मुंह में दबाकर बच्चे को ले जा रहा था, तभी किरण की नजर पड़ गई और किरण अकेले ही तेंदुए के पीछे दौड़ लगा दी और तेंदुए के जबड़े से अपने बेटे को खींच लायी. घटना के वक्त महिला अपने तीन बच्चों के साथ अलाव जलाकर बैठी थी, तभी तेंदुआ दबे पांव पहुंचा और बगल में बैठे आठ साल के बच्चे को उठा (leopard attacks child in sidhi) ले गया. महिला ने तेंदुए का एक किलोमीटर तक पीछा किया और उससे भिड़ गई. महिला तेंदुए के हमले से घायल हो गई, लेकिन वो अपने बच्चे को मौत के मुंह से बचा लाई.