मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बंदूक के दम खेत बन गया 100 बीघा जंगल! सांप निकलने के बाद लकीर पीट रहा प्रशासन - विधायक वीरेंद्र रघुवंशी

राजा को पता ही नहीं और मुसहर वन बांट लिए! यही हाल कुछ चंबल का है, जहां बंदूक के दम पर मुरैना-धौलपुर के दबंग 100 बीघा जंगल काटकर खेती के लिए जुताई भी करा दिये और शिवपुरी वन विभाग को कानों-कान खबर तक नहीं लगी. जब विधायक ने आवाज उठाई तो सब नींद से जागे और कार्रवाई के लिए पहुंचे, लेकिन सब सांप निकलने के बाद लकीर ही पीटते रह गए.

gangsters cut 100 bigha of forest for farming
बंदूक की नोक पर काटा 100 बीघा जंगल

By

Published : Oct 15, 2021, 8:03 AM IST

शिवपुरी। बदरवास क्षेत्र के सोनपुरा-बसाई गांव में मुरैना-धौलपुर क्षेत्र के दबंगों ने बंदूक के दम पर 100 बीघा से अधिक क्षेत्र का जंगल काटकर खेत बना दिये और उसकी जुताई भी करवा दी, लेकिन वन विभाग को कानों-कान खबर नहीं लगी, कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने जब सोशल मीडिया पर इस बावत पोस्ट डाला, तब जाकर जिम्मेदारों की नींद टूटी और वन विभाग की टीम पुलिस को साथ लेकर मौके पर कार्रवाई करने पहुंची, मौके पर जमीन जुतवाने वाले नहीं मिले. संभवतः उक्त आरोपियों को कार्रवाई की भनक लग गई थी. विश्वसनीय सूत्रों की मानें तो इसमें वन विभाग के स्थानीय अधिकारियों की भी मिलीभगत है.

देवरी से दिल्ली का सफर! पीएम से मिलने 20 दिनों में 735 किमी पैदल चले छोटेलाल अहिरवार

फरारियों को इस क्षेत्र में घुसने नहीं दूंगा

विधायक वीरेंद्र रघुवंशी का कहना है कि मेरे पास गांव के लोग आए थे, उन्होंने बताया कि कुछ बदमाश टाइप के लोग बंदूक के दम पर जंगल काट कर खेती कर रहे हैं, इस पर उन्होंने जिम्मेदारों से बात की. बताया जा रहा है कि वन व पुलिस की टीम मौके पर कार्रवाई करने गई था, बकौल वीरेंद्र रघुवंशी वह किसी भी हालत में चंबल के फरार बदमाशों को क्षेत्र में नहीं घुसने देंगे. अगर इसमें कोई अधिकारी-कर्मचारी शामिल होंगे तो उन पर भी कार्रवाई करवाएंगे.

तेंदुआ थाना प्रभारी अंकित उपाध्याय का कहना है कि वह फारेस्ट का क्षेत्र है, हम फारेस्ट टीम के साथ मौके पर गए थे, परंतु वहां से वे लोग भाग गए हैं, कुछ सामान मिला है, जिसे जब्त किया गया है. जमीन पर पतला चलवा दिया है, जिसे उक्त लोगों ने जोता था.

बदरवास रेंजर शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि बसाई और सोनपुरा गांव के गुर्जर समुदाय के दो पक्ष हैं, जोकि पिछले कई सालों से उस जमीन पर कब्जा करना चाह रहे थे, हम लगातार उनके प्रयासों को विफल कर रहे थे, इसी क्रम में गुर्जर समुदाय ने बाहर से बदमाशों को बुलवाकर जुताई करा दी है. जब हम गए तो वे लोग भाग गए थे, लेकिन उनका कुछ सामान जब्त कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details