मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिवपुरी में मानसून ने दी दस्तक, अब तक 86 मिमी बारिश दर्ज - फसलों को नुकसान

शिवपुरी जिले में मानसून ने दस्तक दे दी है. जिले में 1 जून से अभी तक 86 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. अच्छी बारिश से किसानों के चेहरे भी खिले हुए हैं.

Monsoon knocked in Shivpuri
शिवपुरी में मानसून ने दी दस्तक

By

Published : Jun 28, 2020, 2:45 AM IST

शिवपुरी।जिले में इस बार जून के महीनें में अच्छी बारिश हुई है. पिछले साल जून के महीनें में 34 मिलीमीटर बारिश की दर्ज की गई थी. लेकिन इस बार अब तक जिले में 86 मिमी मीटर बारिश हो चुकी है. जिले के भू-अभिलेख अधीक्षक ने बताया कि जिले की औसत वर्षा 816 मिलीमीटर है. गत वर्ष जिले में कुल 1049 मिलीमीटर वर्षा रिकाॅर्ड की गई थी. उन्होंने बताया कि अभी तक जिला मुख्यालय में 110 मिलीमीटर, कोलारस में 74 मिलीमीटर, करैरा में 74 मिलीमीटर, नरवर में 92 मिलीमीटर, पिछोर में 22 मिलीमीटर, खनियांधाना में 57 मिलीमीटर, बदरवास में 118 मिलीमीटर, बैराड़ में 110 मिलीमीटर और पोहरी में 121 मिलीमीटर वर्षा दर्ज हुई है.

शिवपुरी में मानसून ने दी दस्तक

धान की फसल के लिए फायदेमंद है ये बारिश

यदि इसी तरह से जिले में बारिश होती रहे तो बरसात के मौसम में होने वाली फसलें धान आदि को फायदा पहुंच सकता है. परंतु ज्यादा बारिश से अरहर, उड़द और सोयाबीन सहित कुछ फसलों को नुकसान पहुंचने की भी संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details