शिवपुरी। ग्राम सुरवाया में बंदरों के ऐसा आतंक है कि ग्रामीणों को कोई आहट तक सुनाई देने पर वह खौफ से कांप उठते हैं. बंदर अब तक करीब 80 ग्रामीणों को काट चुके हैं. बंदरों (monkey ruckus in shivpuri) की यह समस्या इस हद तक बढ़ गई है कि न्यायालय की तरफ से वहां तैनात पैरा लीगल वालेंटियर साबिर खान को मामले की शिकायत संबंधित अधिकारियों को करनी पड़ी.
न्यायाधीश ने दिए बंदर पकड़ने के आदेश
वन विभाग ने ग्राम चौपाल के माध्यम से आई इस शिकायत को हल्के में लिया, तो ग्रामीणों ने मामले की शिकायत न्यायालय में न्यायाधीश (judge ordered to capture monkey in shivpuri) उमेश भगवती से की. इस पर उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि बंदर पकड़ने के लिए कुछ भी करो. इन्हें गांव से बाहर निकालो.
वन विभाग ने नहीं की कार्रवाई
उन्होंने वन विभाग (shivpuri forest department) को इन बंदरों में से एक चिह्नित खूंखार बंदर को तीन दिन में पकड़कर रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए थे, लेकिन विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों ने सिर्फ एक पिंजरा रख कर इतिश्री कर ली. बंदरों की दहशत आज भी कायम है. बंदर हर रोज किसी न किसी को शिकार बना रहे हैं.