मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बंदरों के झुंड ने घर में खाना बना रही महिला पर किया हमला - Monkeys attacked woman

शिवपुरी जिले के करैरा में एक महिला पर बंदरों के झुंड ने हमला कर दिया, जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है.

monkeys attacked woman
घायल महिला

By

Published : Jun 24, 2020, 4:30 PM IST

शिवपुरी। करैरा थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 11 में रहने वाली महिला जब घर पर खाना बना रही थी, तभी बंदरों के झुंड ने उस पर हमला कर दिया. जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. बंदरों के काटने से महिला का चेहरा लहू-लुहान हो गया. घायल अवस्था में परिजन महिला को लेकर करैरा अस्पताल पहुंचे, जहां उसका इलाज जारी है.

महिला के पति अजमेर रजक ने बताया कि उसकी पत्नी रचना इलाहाबाद बैंक के पास घर में खाना बना रही थी, तभी घर के अंदर बनी सीढ़ियों से पहुंचे बंदरों के झुंड ने हमला बोल दिया. जिससे महिला के चेहरे पर चोट आई है.

नगर में बंदरों के हमले का ये कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी बंदरों के हमले में कई लोग गंभीर रूप से चोटिल हो चुके हैं. इस तरफ न तो नगर परिषद कोई ध्यान दे रहा है और न ही वन विभाग कोई कार्रवाई कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details