शिवपुरी। कोरोना वायरस के चलते समाजसेवी और कई संस्थाएं लोगों को बचाने में लगी हुई हैं. साथ ही लोगों को कोरोना वायरस को लेकर जागरूक भी कर रही हैं. इसी के चलते शिवपुरी के मनियर क्षेत्र में एक सामाजसेवी ने लोगों को कोरोना महामारी से बचने के उपाय बताने के लिए साबुन की पेटियां लेकर पहुंचा था. जहां एक अलग ही नजारा देखने को मिला. साबुन लेने के लिए लोगों की भीड़ लग गई.
सोशल डिस्टेंसिंग का उड़ाया जा रहा मजाक, साबुन लेने के लिए उमड़ी भीड़ - shivpur news
शिवपुरी जिले में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का मजाक बनाया जा रहा है. जहां कोरोना से बचाव को लेकर जागरूक करने गए सामाजसेवी से साबुन लेने के लिए भीड़ लग गई.
सोशल डिस्टेंसिंग का उड़ाया जा रहा मजाक
मामला जिले के मनियर क्षेत्र का है. जहां एक सामाजसेवी लोगों को कोरोना से जागरूक करने और साबुन वितरित करने पहुंचा था. जहां लोगों को वह व्यक्ति कोरोना से संबंधित जानकारी देने की कोशिश करने लगा, लेकिन ग्रामीणों ने उसकी बात पर ध्यान नहीं दिया और साबुन लेने के लिए होड़ लग गई. इस दौरान लॉकडाउन के नियमों का भी उल्लंघन हुआ.