मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सुनसान देख असली रंग में दिखे सवारी बन ट्रक में बैठे बदमाश! चालक को घायल कर लूट लिए 7 करोड़ का मोबाइल

कान्हा की नगरी मथुरा के फरह क्षेत्र से एक ट्रक में सवारी बनकर बैठे 2 बदमाशों ने ट्रक में भरे मोबाइलों में से 7 करोड़ से ज्यादा के मोबाइल लूट लिए. 2 अज्ञात बदमाश जनपद मथुरा के फरह क्षेत्र से सवारी बनकर ट्रक में बैठ गए और मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में ट्रक चालक को घायल कर लूट की घटना को अंजाम दिये.

looted mobiles worth more than 7 crores
सात करोड़ के मोबाइल की लूट

By

Published : Oct 16, 2021, 12:13 PM IST

मथुरा।मथुरा के फरह क्षेत्र से एक ट्रक में सवारी बनकर बैठे दो बदमाशों ने ट्रक में जा रहे मोबाइलों में से 7 करोड़ से ज्यादा के मोबाइल की लूट की घटना को अंजाम दे डाला. 2 अज्ञात बदमाश जनपद मथुरा के फरह क्षेत्र से सवारी बनकर ट्रक में बैठ गए और मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में ट्रक चालक को घायल कर लूट की घटना को अंजाम दिया.

सात करोड़ से अधिक कीमत के मोबाइल लूटे

मथुरा के थाना फरह पर मोबाइल कंपनी के अधिकारियों ने 7 करोड़ से ज्यादा की मोबाइल लूट के मामले में तहरीर देकर शिकायत की. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार ट्रक चालक मुनीष यादव 5 अक्टूबर की सुबह ग्रेटर नोएडा से मोबाइल फोन की खेप लेकर ट्रक से बेंगलुरु के लिए जा रहा था.

श्योपुर में 7 करोड़ कीमत के मोबाइल की लूट

इस दौरान जैसे ही वह जनपद मथुरा के फरह क्षेत्र के रैपुराजाट पहुंचा तो ग्वालियर बायपास से यहां 2 लोग सवारी बनकर ट्रक में बैठ गए. जैसे ही ट्रक मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले पहुंचा तो बदमाश अपने असली रंग में आ गए और बदमाशों ने ट्रक चालक के साथ जमकर मारपीट की और लूट की घटना को अंजाम दिया. कंपनी के अधिकारियों के मुताबिक 7 करोड़ रुपये से ज्यादा के मोबाइल की लूट हुई है.

मोबाइल की खेप लेकर जा रहा था GPS लगा ट्रक

मोबाइल फोन की खेप लेकर जा रहे ट्रक में जीपीएस लगा हुआ था. जब काफी देर तक वाहन चालक से बात नहीं हो पाई और ट्रक की लोकेशन नहीं मिल पाई तो ट्रांसपोर्ट कंपनी मालिक के हाथ-पैर फूल गए. आनन-फानन में ट्रक की आखिरी लोकेशन नागपुर में देखी गई, लेकिन ट्रक और ट्रक चालक का कोई पता नहीं चल सका. जिसके बाद 8 अक्टूबर की सुबह ट्रांसपोर्ट कंपनी मालिक के पास फोन आया. जिसमें फोन करनेवाले ने अपने आप को ढाबा संचालक बताया.

इसे भी पढे़ं-1 करोड़ से उपर की लूट का मथुरा पुलिस ने किया खुलासा, 7 आरोपी गिरफ्तार

उसने ट्रक चालक के साथ हुई घटना की जानकारी ट्रांसपोर्ट कंपनी मालिक को दी. जिसके बाद सारी घटना का खुलासा हो पाया. वहीं, जानकारी मिलने पर मोबाइल कंपनी के अधिकारियों ने इसकी शिकायत पुलिस में करते मथुरा के थाना फरह पर रिपोर्ट दर्ज करवाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details