शिवपुरी।जिले केकोलारस-कस्बे में रन्नौद के किसान चंदन जैन के साथ एक नाबालिक चोर ने वारदात को अंजाम देते हुए ढाई लाख रुपए पार कर दिए, यह पूरी वारदात दुकान में लगे कैमरे में कैद हो गई. अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस नाबालिक चोर की तलाश में कर रही है.
फसल बेचकर आए किसान के ढाई लाख रुपए पार, CCTV में कैद हुआ नाबालिक चोर - CCTV
रन्नौद के रहने वाले एक किसान फसल बेचने के बाद ढाई लाख रुपए लेकर आ रहे थे, इसी दौरान किसान एक किराना स्टोर रुके, जैसे उन्होंने रुपयों से भरा थैला किराना स्टोर के पास रखा, तभी एक नाबालिग चोर उसे लेकर फरार हो गया, फिलहाल पुलिस सीसीटीवी के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है.
CCTV में कैद हुआ नाबालिक चोर
खंडवा में दिनदहाड़े ठेकेदार पर फायरिंग, पुलिस को बदमाशों की तलाश
किसान का कहना है कि वह रन्नौद से अपनी फसल बेचने कोलारस आया था, फसल बेचने के बाद कुछ पैसे उसने सामान खरीद कर दे दिए, जबकि 500- 500 की पांच गड्डी अपने थैले में रख ली और जब वह गायत्री किराना स्टोर पर खरीददारी करने आया, उसी बीच एक नाबालिक चोर अखबार की आड़ कर 500 की पांचों गड्डी लेकर रफूचक्कर हो गया.