शिवपुरी।माधव नेशनल पार्क प्रबंधन और बलारपुर माता मंदिर के महंत एवं श्रद्धालुओं के बीच रास्ते और मंदिर में धार्मिक आयोजनों पर रोक को लेकर विवाद जारी है. इस मामले में शिवपुरी विधायक व कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने शिवपुरी कलेक्ट्रेट में प्रशासनिक अधिकारियों, वन विभाग और मंदिर समिति के महंत के साथ बैठक कर इस समस्या का हल निकालने का प्रयास किया. कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने बैठक के बाद मीडिया से कहा कि इस समस्या का हल सिर्फ समन्वय से हो सकता है. वन विभाग और मंदिर समिति के लोगों को एक साथ बैठक कर आपसी समन्वय से इस समस्या का हल निकालना पड़ेगा.
सीएम और वन मंत्री से सलाह कर लेंगे निर्णय :मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि इस संबंध में मुख्यमंत्री और वन मंत्री सर्वेसर्वा है. उनसे सलाह लेकर ही हम इस संबंध में कुछ निर्णय कर सकते हैं. बलारपुर माता मंदिर में धार्मिक आयोजनों पर लगाई गई रोक को लेकर मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि यह मंदिर हजारों सालों से माधव नेशनल पार्क में स्थित है. मंत्री ने कहा कि अब ऐसा क्यों हो रहा है कि मंदिर में धार्मिक गतिविधियों को प्रतिबंधित किया जा रहा है. जबकि रणथंबोर और बांधवगढ़ में स्थित मंदिरों में श्रद्धालुओं को दर्शनों के लिए जाने दिया जा रहा है. वन विभाग के अधिकारियों को इन स्थानों का भ्रमण कर देखने के लिए कहा है. इन नेशनल पार्कों में किन आधारों पर श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश दिया जा रहा है.