शिवपुरी। खेल एवं युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने गुरुवार को अपने शिवपुरी प्रवास के दौरान तहसील के पास नवनिर्मित लोक सेवा केंद्र भवन का लोकार्पण किया. इस दौरान कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एचपी वर्मा, लोक निर्माण विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर वीएस गुर्जर, लोक सेवा केंद्र के जिला प्रबंधक रवि शर्मा भी मौजूद थे.
मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने किया लोक सेवा केन्द्र भवन का लोकार्पण - Yashodhara raje scindia
खेल एवं युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने गुरुवार को अपने शिवपुरी प्रवास के दौरान तहसील के पास नवनिर्मित लोक सेवा केंद्र भवन का लोकार्पण किया.
![मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने किया लोक सेवा केन्द्र भवन का लोकार्पण Public Service Center building inaugurated](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-03:03:28:1598607208-mp-shi-01-kolarpan-pkg-mp10038-28082020140651-2808f-1598603811-1064.jpg)
लोक सेवा केन्द्र भवन का लोकार्पण
तहसील शिवपुरी कार्यालय के पास यह नवनिर्मित भवन तैयार किया गया है. लोकनिर्माण विभाग द्वारा लगभग 25 लाख की लागत से यह बनाया गया है. यहां आमजन को लोक सेवा के तहत आने वाली सेवाएं प्रदान की जाएंगी.
लोक सेवा में लोगों की समस्या का समाधान हो सकेगा आपको बता दें कि मंत्री बनने के बाद पहली बार शिवपुरी पहुंचीं यशोधरा राजे सिंधिया ने इसका लोकार्पण किया है.