शिवपुरी। मध्य प्रदेश में कोरोना ने लोगों को बेबस किया है. महामारी के इस तांडव को रोकने के लिए शिवराज सरकार और प्रशासन हर तरीके से तैयार है. राज्य सरकार प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर ढ़ेरों गाइडलाइन जारी कर उन पर काम करना शुरू कर दिया गया है. संकट की इस घड़ी में सूबे के शिवपुरी जिले में शुक्रवार को पीडब्ल्यूडी राज्य मंत्री सुरेश राठखेड़ा ने दौरा किया. इस दौरान उन्होंने पोहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना के इलाज के लिए आइसोलेशन वार्ड का शुभारंभ किया.
मंत्री ने किया आइसोलेशन वार्ड का शुभारंभ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की शुरूआत
शिवपुरी में उन्होंने पोहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना के इलाज के लिए आइसोलेशन वार्ड का शुभारंभ किया. इसके साथ ही उन्होंने विधायक निधि से 10 लाख रुपये की दवाइयां, पीपीई किट और कोरोना के इलाज में आवश्यक अन्य सामग्री अस्पताल को भेंट की. पीडब्ल्यूडी राज्य मंत्री ने कहा कि कोरोना के इलाज के लिए धन और संसाधन की सरकार के पास कोई कमी नहीं है. हमलोग मिलकर बहुत जल्द इस कोरोना महामारी को प्रदेश और देश से भगा देंगे.
संक्रमण काल में समाजसेवियों ने बढ़ाया हाथ, मिलकर कर रहे लोगों की सेवा
मरीजों के लिए हर सुविधा हो उपलब्ध
पीडब्ल्यूडी राज्य मंत्री सुरेश राठखेड़ा ने पोहरी में 5 बेड के आइसोलेशन वार्ड का शुभारंभ किया. इन सभी बेडों पर ऑक्सीजन की सुविधा के लिए 5 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी अस्पताल को उपलब्ध कराए गए हैं. राज्यमंत्री ने कहा कि आइसोलेशन वार्ड के शुरू हो जाने से गांव के लोगों को अब अनावश्यक रूप से परेशान नहीं होना पड़ेगा. उन्हें पोहरी में ही कोविड -19 के बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध होगी. चिकित्सकों को निर्देश देते हुए उन्होने कहा कि प्राथमिक तौर पर पोहरी में ही बेहतर इलाज उपलब्ध कराया जाए, ताकि मरीजों को अनावश्यक रूप से शहर जाने की आवश्यकता ही न महसूस हो. कोरोना के मरीजों के इलाज के लिए जिस भी चीज की आवश्यकता डॉक्टर्स को है, आप बेझिझक मुझसे कह सकते हैं. मैं अपनी ओर से पूरा प्रयास आप की मांग को पूरा करने के लिए करूंगा. इस मौके पर राज्यमंत्री के साथ पोहरी एसडीएम जेपी गुप्ता, एसडीओपी निरंजन सिंह राजपूत, बीएमओ डॉ शशांक चौहान, पुलिस-प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग का अमला मौजूद रहा.