मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सुरेश धाकड़ ने आदिवासी बहनों से लगवाया तिलक, उपहार के साथ दिया रक्षा का वचन - bhai dooj

भाई दूज के मौके पर सोमवार को शिवपुरी की पोहरी विधानसभा से विधायक सुरेश धाकड़ आदिवासी बहनों से तिलक लगवाने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने आदिवासी बहनों के उपहार भेंट कर उनकी रक्षा का वचन दिया.

Suresh Dhakad
तिलक लगवाते विधायक सुरेश धाकड़

By

Published : Nov 17, 2020, 12:33 AM IST

शिवपुरी।दिवाली के पांचवे दिन सोमवार को भाईदूज का पर्व देशभर में हर्षोल्लास और श्रद्धा पूर्वक मनाया गया. भाईदूज के अवसर पर पोहरी विधानसभा क्षेत्र में विधायक और PWD मंत्री सुरेश धाकड़ आदिवासी बहनों के साथ भाईदूज मनाने पहुंचे. इस दौरान आदिवासी बस्ती की महिलाओं ने राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ को तिलक लगाकर रक्षा सूत्र बांधा. वहीं मंत्री सुरेश धाकड़ ने इस दौरान आदिवासी बहनों को उपहार भेंट कर उनकी रक्षा का वचन दिया.

उपहार देते विधायक सुरेश धाकड़

भाई दूज के अवसपर पर राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ भैंसदा आदिवासी बस्ती पहुंचे थे. जहां उन्होंने आदिवासी महिलाओं के साथ पर्व मनाया. भाई दूज का त्योहार देशभर में 16 नवंबर को मनाया गया. इस दिन बहनें व्रत, पूजा और कथा आदि करके भाई की लंबी आयु और समृद्धि की कामना करती हैं और अपने भाई के माथे पर तिलक लगाती हैं. इसके बदले भाई उनकी रक्षा का संकल्प लेते हुए उपहार देता है.

ये भी पढ़ें-भाई दूज पर इस मंदिर में लगती है शादी की अर्जी, भारी संख्या में पहुंचते हैं श्रद्धालु

ABOUT THE AUTHOR

...view details