शिवपुरी। कोलारस से बीजेपी विधायक बीरेंद्र रघुवंशी और शिवपुरी के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के बीच तलवारें खिंच गई हैं. बीरेंद्र रघुवंशी के आरोपों को मंत्री ने निराधार बताते हुए सिरे से खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसी किसी घटना की जानकारी नहीं है. माधवराव सिंधिया के नाम पर मेडिकल कॉलेज के नाम का निर्माण सर्वसम्मति से लिया गया है.
कमलनाथ के मंत्री ने बीजेपी विधायक को दी धमकी, माधवराव सिंधिया-महात्मा गांधी के नाम पर मचा गदर
बीजेपी विधायक बीरेंद्र रघुवंशी ने प्रभारी मंत्री पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है, उन्होंने कहा कि बैठक में मेडिकल कॉलेज का नाम माधवराव सिंधिया की बजाय महात्मा गांधी के नाम पर रखने का प्रस्ताव रखते ही मंत्री लाल-पीले होने लगे.
बीजेपी विधायक बीरेंद्र रघुवंशी ने मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर पर जान से मारने का आरोप लगाया था. ये वाकया सोमवार को जिला योजना समिति की बैठक के दौरान हुआ था. जिसमें प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर भी मौजूद थे. विधायक का आरोप है कि जिला योजना समिति की बैठक में जब मेडिकल कॉलेज के नामकरण की बात आई तो उन्होंने माधवराव सिंधिया की बजाय महात्मा गांधी के नाम पर नामकरण करने का प्रस्ताव रखा, जिस पर प्रभारी मंत्री बिफर गए और धमकी देने लगे.
ये है विवाद की वजह
प्रभारी मंत्री व विधायक के बीच विवाद की वजह शिवपुरी के मेडिकल कॉलेज का नामकरण है. प्रभारी मंत्री व अन्य कांग्रेसी मेडिकल कॉलेज का नाम माधवराव सिंधिया के नाम से रखने की बात कह रहे थे, जबकि कोलारस से बीजेपी विधायक वीरेंद्र रघुवंशी की मांग थी कि मेडिकल कॉलेज का नाम महात्मा गांधी के नाम पर रखा जाए.