मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कमलनाथ के मंत्री ने बीजेपी विधायक को दी धमकी, माधवराव सिंधिया-महात्मा गांधी के नाम पर मचा गदर - Madhavrao Scindia

बीजेपी विधायक बीरेंद्र रघुवंशी ने प्रभारी मंत्री पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है, उन्होंने कहा कि बैठक में मेडिकल कॉलेज का नाम माधवराव सिंधिया की बजाय महात्मा गांधी के नाम पर रखने का प्रस्ताव रखते ही मंत्री लाल-पीले होने लगे.

बीजेपी विधायक के आरोपों पर मंत्री तोमर का बयान

By

Published : Nov 19, 2019, 9:58 AM IST

Updated : Nov 19, 2019, 12:19 PM IST

शिवपुरी। कोलारस से बीजेपी विधायक बीरेंद्र रघुवंशी और शिवपुरी के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के बीच तलवारें खिंच गई हैं. बीरेंद्र रघुवंशी के आरोपों को मंत्री ने निराधार बताते हुए सिरे से खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसी किसी घटना की जानकारी नहीं है. माधवराव सिंधिया के नाम पर मेडिकल कॉलेज के नाम का निर्माण सर्वसम्मति से लिया गया है.

बीजेपी विधायक बीरेंद्र रघुवंशी ने मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर पर जान से मारने का आरोप लगाया था. ये वाकया सोमवार को जिला योजना समिति की बैठक के दौरान हुआ था. जिसमें प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर भी मौजूद थे. विधायक का आरोप है कि जिला योजना समिति की बैठक में जब मेडिकल कॉलेज के नामकरण की बात आई तो उन्होंने माधवराव सिंधिया की बजाय महात्मा गांधी के नाम पर नामकरण करने का प्रस्ताव रखा, जिस पर प्रभारी मंत्री बिफर गए और धमकी देने लगे.

ये है विवाद की वजह
प्रभारी मंत्री व विधायक के बीच विवाद की वजह शिवपुरी के मेडिकल कॉलेज का नामकरण है. प्रभारी मंत्री व अन्य कांग्रेसी मेडिकल कॉलेज का नाम माधवराव सिंधिया के नाम से रखने की बात कह रहे थे, जबकि कोलारस से बीजेपी विधायक वीरेंद्र रघुवंशी की मांग थी कि मेडिकल कॉलेज का नाम महात्मा गांधी के नाम पर रखा जाए.

Last Updated : Nov 19, 2019, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details