शिवपुरी : पीडब्ल्यूडी विभाग के राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर बैराड़ पहुंचे. कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मंत्री बैराड़ नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 13 पहुंचे. यहां जरूरतमंद लोगों को कंबल का वितरण किया. मंत्री से कंबल पाकर गरीबों के चेहरे खिल उठे. राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है. समाज के सभी सक्षम लोगों को गरीबों की मदद करनी चाहिए. मंत्री ने बीजेपी सरकार की उपलब्धि भी गिनाई.
शिवपुरी: राज्यमंत्री ने जरूरतमंदों को बांटे कंबल
शिवपुरी में राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा ने बैराड़ नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 13 में जरूरतमंद लोगों को कंबल का वितरण किया.
पोहरी विधानसभा के हर गांव में शुरू होंगे विकास कार्य
राज्य मंत्री सुरेश राठखेड़ा ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि पोहरी विधानसभा क्षेत्र के गांवोंं में 'आपका सेवक आपके द्वार' कार्यक्रम के माध्यम से घर-घर जाकर आमजन की समस्याओं के निराकरण का मैंने प्रण लिया है. कुछ समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया जा रहा है. कुछ ऐसी समस्याएं हैं जिनका जिला और प्रदेश स्तर पर निराकरण होगा. उन्हें मैं जिला और प्रदेश स्तर तक लेकर जाता हूं. राज्यमंत्री ने कहा कि मेरे पोहरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सभी 569 गांव में एक-एक विकास कार्य स्वीकृत करा रहा हूं. एक महीने के अंदर सभी गांवों में विकास कार्य शुरु होंगे. पोहरी विधानसभा क्षेत्र का विकास कराने का मैंने प्रण लिया है.