मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पीएम आवास हितग्राहियों को राज्य मंत्री ने कराया गृह प्रवेश - वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गृह प्रवेश

शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी ने मध्यप्रदेश में पीएम आवास योजना के हितग्राहियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गृह प्रवेश कराया. इस अवसर पर जिले की ग्राम पंचायत अगर्रा में राज्य मंत्री सुरेश राठखेड़ा ने फीता काटकर अतर सिंह जाटव के परिवार को गृह प्रवेश कराया.

Minister of State gave home entry to PM Housing Beneficiary
पीएम आवास हितग्राही को राज्य मंत्री ने कराया गृह प्रवेश

By

Published : Sep 12, 2020, 10:14 PM IST

शिवपुरी।जिले में शनिवार करीब 2 लाख गरीबों का अपना घर का सपना साकार हो गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत बने 1.75 पीएम आवास योजना के हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया. जहां पोहरी विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत अगर्रा में राज्य मंत्री सुरेश राठखेड़ा ने फीता काटकर अतर सिंह जाटव के परिवार को गृह प्रवेश कराया. अतर सिंह ने अपने परिवार के साथ लड्डू बांटकर खुशी जाहिर की.

अतर सिंह जाटव ने बताया कि इससे पहले उनके पास कोई पक्का आवास नहीं था. लेकिन प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत खुद का पक्का आवास मिल गया है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जो गरीबों की चिंता करते हैं, वह कोई दूसरी सरकार नहीं करती है. इस मौके पर राज्यमंत्री सुरेश रांठखेड़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों को सिर्फ घर ही नहीं, बल्कि उज्ज्वला योजना, शौचालय, आयुष्मान भारत योजना का लाभ भी मिल रहा है. गृह प्रवेश कार्यक्रम में पोहरी जनपद पंचायत के अधिकारियों के साथ ग्राम पंचायत के लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details