शिवपुरी। फलोद्यान योजना के तहत हितग्राहियों का चयन कर उन्हें पौधे दिए जा रहे हैं. इसके लिए हितग्राहियों के खेतों में बागान तैयार होंगे. शुक्रवार को राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ ने टोरिया गांव में पौधारोपण कर परियोजना का शुभारंभ किया और हितग्राही को पौधे सौंपे. इस अवसर पर कलेक्टर अनुग्रहा पी, जिला पंचायत सीईओ एचपी वर्मा, एसडीएम पल्लवी वैद्य, जनपद सीईओ शैलेंद्र आदिवासी, सहायक संचालक उद्यानिकी भी उपस्थित थे.
राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ ने किया पौधारोपण, प्रशासनिक अधिकारी रहे मौजूद - Plantation in Toria village
शुक्रवार को शिवपुरी पहुंचे. जहां उन्होंने पौधारोपण कर फलोद्यान परियोजना का शुभारंभ किया. इस दौरान कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे.
मंत्री धाकड़ ने कहा कि हितग्राही इस योजना का लाभ लेकर कृषि से अच्छी आय प्राप्त कर सकते हैं. इसमें मनरेगा के तहत हितग्राही को लाभ दिया जाएगा. जिसमें पहले साल 60 हजार रुपए दिए जाएंगे. ये तीन साल के लिए हैं, इसके लिए हितग्राही को उद्यान की देखभाल करना होगी. उन्होंने कहा कि परंपरागत कृषि से किसान को जितना लाभ होता है, उससे कई गुना लाभ इससे लिया जा सकता है. पहले इसके लिए उद्यान की अच्छी तरह देखभाल करनी होगी.
उन्होंने मौके पर उपस्थित संबंधित अधिकारियों को भी निर्देश दिए हैं कि चयनित हितग्राहियों की सूची उपलब्ध कराई जाए. हितग्राहियों को योजना से होने वाले लाभ की विस्तार से जानकारी दी जाए और उन्हें उद्यानिकी की तकनीकी से भी अवगत कराया जाए.