शिवपुरी। लोक निर्माण राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ ने सोमवार को पोहरी विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया. इस दौरान बैराड़ नगर परिषद क्षेत्र में पोहरी-मोहना रोड से सिद्ध बाबा मंदिर तक 15 लाख 44 हजार रुपए की लागत से स्वीकृत पेवर ब्लॉक और सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया.
पेवर ब्लॉक और सीसी सड़क निर्माण कार्य का राज्यमंत्री ने किया भूमिपूजन - cc road construction
राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ ने पेवर ब्लाक और सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया. इस दौरान मंत्री ने जनता की समस्याओं को सुना और समस्याओं का समाधान करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए.
दरअसल लोक निर्माण मंत्री सुरेश ने विधानसभा उपचुनाव से पहले नगर के प्रसिद्ध सिद्ध बाबा मंदिर तक पेवर ब्लॉक और सीसी सड़क निर्माण कराने का आश्वासन ग्रामीणों को दिया था. जिसके तहत सोमवार को मंत्री ने पेवर ब्लॉक और सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया. इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष विक्की मंगल, नगर परिषद सीएमओ मधुसूदन श्रीवास्तव, सहित अन्य नेता मौजूद रहे.
मंत्री ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार पोहरी रेस्ट हाउस में पोहरी विधानसभा क्षेत्र की जनता की समस्याओं को सुना, और मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को समस्याओं को निराकरण करने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने बैराड़ में गोल पहाड़िया हनुमान मंदिर पर चल रही राम कथा के समापन पर आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में शिरकत भी की.