मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Shivpuri News: मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया पहुंचे पीड़ित परिवार के घर, सहायता राशि का किया एलान - मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया

शिवपुरी में मंत्री महेंद्र सिंह सिसौदिया ने पीड़ित परिवार के घर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की सहायता राशि का एलान किया है. मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया अतिवृष्टि से हुए फसलों का नुकसान का जायजा लेने खेतों में उतरे. मंत्री के दौरे के दौरान भाजपा में गुटबाजी नजर आई. जिस विधानसभा के दौरे पर आए मंत्री उस विधानसभा के विधायक नदारद रहे.

Etv Bharat
शिवपुरी में मंत्री महेंद्र सिंह सिसौदिया

By

Published : Mar 23, 2023, 10:52 PM IST

मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया पहुंचे पीड़ित परिवार के घर

शिवपुरी:प्रभारी मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया आज गुरुवार को जिले के एक दिवसीय प्रवास पर आए कोलारस विधानसभा के ग्राम चिलाद पहुंचे. शोकाकुल परिवारों के बीच पहुंचकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की. प्रभारी मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने ग्रामीणों के बीच खुद को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राज्य सभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का प्रतिनिधि बताया. उनका कहना था कि दोनों ने ही उन्हें फोन करके विशेष रूप से आपके पास भेजा है. इस दौरे के दौरान प्रभारी मंत्री ने आहतों काे मिलने वाली राहत की घोषणा की.

बता दें कि 14 मार्च को चिलावद गांव के कुशवाहा समाज के एक ही परिवार के 17 लोग मां केला देवी के दर्शन करने के लिए पैदल निकले हुए थे. इसी दौरान 18 मार्च को चंबल नदी में 17 श्रद्धालु पानी में डूब गए थे. 10 लोगों को बचा लिया गया था. 7 लोगों की इस हादसे में दर्दनाक मौत हो गई थी. इसी क्रम में आज जिले के प्रभारी मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया चिलावद गांव पहुंचे. पीड़ित परिवार के घर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की.

मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने बताया कि "परिवार सभी सदस्यों को संबल योजना के तहत 4-4 लाख रुपए का मुआवजा सरकार की ओर से दिया जाएगा. इससे पहले 5-5 हजार रुपए पंचायत की ओर से दिए जा चुके हैं. 25-25 हजार रुपए रेड क्रॉस की ओर से दिए जाएंगे. इसके अलावा मेने भी स्वयं की निधि से 10-10 हजार रुपए की राशि भी स्वीकृत की है." मंत्री ने कच्चे मकानों को देख पीड़ित परिवार के सदस्यों को आवास योजना का लाभ भी दिया जाएगा.

Must Read: ये खबरें भी पढ़ें...

किसानों को दी जाएगी मुआवजा राशि: मंत्री ने पिछले दिनों जिले में हुई ओलावृष्टि के चलते किसानों की फसलों का भी जायजा लिया. प्रभारी मंत्री का कहना था कि रिजौदा और सिंघाखेड़ी में फसल में शतप्रतिशत नुकसान हुआ है. इसके अलावा अन्य गांवों में भी अतिवृष्टि के चलते फसल में नुकसान हुआ है, ऐसे में शासन द्वारा खेतों का सर्वे कराया जा रहा है. जैसे ही सर्वे कार्य पूरा हो जाएगा किसानों को शासन की तरफ से 32 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर के मान से मुआवजा राशि वितरित की जाएगी. जिन फसलों का बीमा है वह बीमा भी उन्हें मिलेगा. उन्होंने एक सवाल के जबाब में स्वीकार किया कि यह बात सही है कि कई बार किसान सर्वे में शामिल नहीं हो पाते हैं, लेकिन इस बार स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि कोई भी जायज किसान सर्वे से छूटना नहीं चाहिए.

प्रभारी मंत्री के दौरे के दौरान गुटबाजी नजर आई:प्रभारी मंत्री के दौरे के दौरान भाजपा में पूरी तरह से गुटबाजी नजर आई. भाजपा दो खेमों में बंटी हुई नजर आई. मंत्री के दौरे के दौरान सामान्य रूप से पूर्व में भाजपा जिलाध्यक्ष सहित मंडल के पदाधिकारी भी मौजूद नजर आते थे. इसके अलावा क्षेत्रीय विधायक वीरेंद्र रघुवंशी भी उनके लगभग सभी कार्यक्रमों में मौजूद रहते थे. इस बार प्रभारी मंत्री सिसाैदिया के साथ दौरे में सिर्फ सिंधियानिष्ट ही नजर आए. यह पूरा परिदृश्य आज राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details