मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस के पास नहीं है कोई मुद्दा, भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं लोग- अरविंद भदौरिया

सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया आज करैरा पहुंचे, जहां उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए बीजेपी पर बेबुनियाद आरोप लगा रही है.

Minister Arvind Bhadoria
मंत्री अरविंद भदौरिया

By

Published : Sep 19, 2020, 10:55 PM IST

शिवपुरी। मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. राज्य में सियासी जंग भी तेज हो गई है. सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया आज करैरा पहुंचे. जहां मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है. ये लोग भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं. इसलिए कांग्रेस से भाजपा में आए विधायकों पर पैसों के लेन-देन का आरोप लगा रहे हैं.

मंत्री अरविंद भदौरिया का कांग्रेस पर निशान

उन्होंने कहा कि हाल ही लगातार कांग्रेस के नेता भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते पकड़े जा रहे हैं. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जब पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह बीजेपी में आए थे, तब कितने पैसे लिए थे. कांग्रेस बीजेपी बेबुनियाद आरोप लगा रही है.

मंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने जनता से किए वादे नहीं निभाए. युवाओं को बेरोजगारी भत्ता नहीं दिया. किसानों का कर्ज माफ नहीं किया. अब जब कोई मुद्दा सामने नहीं बचा तो आरोप लगा रहे हैं. जबकि कांग्रेस में राशन माफिया और खनन माफिया मौजूद हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details