शिवपुरी। महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना (MGNREGA) के तहत मकलीझरा गांव में मजदूरों से कराए जाने वाले काम को मशीनों से करवाने पर एसडीए (SDM) जेपी गुप्ता ने काम रोक दिया है. गांव में बन रहे सरकारी खर्च से तालाब के निर्माण का कार्य सरपंच और सचिव द्वारा जेसीबी मशीनों से किया जा रहा था, जिस पर कार्रवाई करते हुए एसडीएम ने सोमवार को मशीनें जब्त कर ली है.
जेसीबी मशीन से चल रहा था MGNREGA का काम, SDM ने की मशीन जब्त - मकलीझरा गांव में मनरेगा का काम
कोरोना संक्रमण के दौर में प्रत्येक गांव में सैंकड़ों प्रवासी मजदूर वापस लौटे हैं और वह रोजगार की तलाश में हैं, ऐसे में पंचायत सचिव और सरपंच द्वारा मशीनों से कराए जा रहे काम पर एसडीएम ने कार्रवाई की है.
corona warrior पर 'धर्म' की चोट: 'धर्म परिवर्तन' कराने का आरोप, जांच शुरु
- मनरेगा में भी मजदूरों का हक छीना
कोरोना संक्रमण के दौर में प्रत्येक गांव में सैंकड़ों प्रवासी मजदूर वापस लौटे हैं और वह रोजगार की तलाश में हैं, ऐसे में पंचायत सचिव और सरपंच द्वारा मशीनों से कराए जा रहे काम पर एसडीएम ने कार्रवाई की है. वहीं, इस मामले की शिकायत ग्रामीण मजदूरों द्वारा ही पोहरी SDM जेपी गुप्ता से की गई थी. जिसके बाद एसडीएम जेपी गुप्ता ने पोहरी तहसीलदार सत्येंद्र गुर्जर और बैराड़ थाना प्रभारी सतीश सिंह चौहान को पुलिस बल के साथ मौके पर भेजा और सरपंच पर कार्रवाई की है.