मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिवपुरी: चेतन भार्गव पर किया गया गलत मामला दर्ज, युवाओं ने सौंपा ज्ञापन - चेतन भार्गव

शिवपुरी जिले में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व प्रचारक पर गलत तरीके से मामला दर्ज किया गया है, जिसको लेकर युवाओं ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर धाराओं को हटाए जाने की मांग की है.

memorandum submitted for wrongly registering case against pracharak
प्रचारक के खिलाफ गलत तरीके से मामला दर्ज

By

Published : Sep 8, 2020, 7:29 PM IST

शिवपुरी। पिछोर नगर पंचायत के युवाओं ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व प्रचारक चेतन भार्गव पर गलत तरीके से मुकदमा दर्ज करने को लेकर गृह मंत्री के नाम पर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है, जिसमें बताया गया कि कोरोना संकट काल में राजनीतिक दलों और राजनेताओं ने हजारों की संख्या में भीड़ एकत्रित की लेकिन पर आज तक उन पर कोई मामला दर्ज नहीं किया गया.

इस दौरान यह भी बताया गया कि जुलाई माह में पूर्व संघ प्रचारक एवं समाजसेवी चेतन भार्गव और बीजेपी मंडल अध्यक्ष गोविंद प्रसाद शर्मा ने आरोन सहित अन्य 100 साथियों के साथ मिलकर लोगों के बीच जाकर मास्क बांटा था. कोरोना से बचाव के लिए समझाइश देने के बावजूद भी थाना प्रभारी ने विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया था, जो गलत है.

युवाओं ने प्रचारक पर सभी धाराओं को हटाए जाने की मांग की है, क्योंकि लॉकडाउन के दौरान अन्य राजनीतिक दलों ने भी गांव-गांव में जाकर चुनाव प्रचार किया था. हजारों की संख्या में इकट्ठा होकर सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन किया गया था, इस बारे में शासन-प्रशासन को भी भली भांति जानकारी है, लेकिन अधिकारियों ने ऐसे लोगों के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की, जबकि चेतन भार्गव और गोविंद प्रसाद ने लॉकडाउन के दौरान समाज सेवा की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details