शिवपुरी। यादव युवा संगठन की बैठक का आयोजन टोड़ा सिद्धपीठ मंदिर प्रांगण में किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रूपेश सिंह यादव ने शिरकत की और समाज के सभी लोगों से संगठित होकर रहने की बात कही.
रूपेश सिंह यादव ने कहा कि यदि हम संगठित रहेंगे तो राजनीति में भी हमारा दखल ज्यादा होगा, उत्तर प्रदेश , बिहार का उदाहरण देते हुए उन्होंने बताया कि वहां जनसंख्या में भले ही उनका प्रतिशत ज्यादा नहीं है, लेकिन राजनीति में दखल ज्यादा है. मध्य्प्रदेश में जनसंख्या के प्रतिशत के हिसाब से अभी राजनीति में किसी दल में उन्हें ज्यादा प्रतिनिधित्व नहीं दिया जाता है, इसका कारण उन्होंने असंगठित होना बताया.
यादव समाज संगठित होकर करे काम, तो राजनीति में बढ़ेगा प्रभाव: रूपेश यादव - यादव युवा संगठन
यादव युवा संगठन की बैठक का आयोजन टोड़ा सिद्धपीठ मंदिर प्रांगण में किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रूपेश सिंह यादव ने शिरकत की. पढ़िए पूरी खबर..
यादव समाज की बैठक
साथ ही कहा की हम नेताओं के जिन्दाबाद करने में लगे रहते हैं, जबकि हमें जिंदाबाद की जगह अपनी शक्ति का अहसास कराने का प्रयास करना चाहिए. मुख्य अतिथि रूपेश सिंह यादव ने कहा कि अहीर रेजिमेंट्स गठन के लिए हर समय साथ देते हुए युवाओं को एकसाथ होकर काम करना होगा.