शिवपुरी। जिले में कोरोना कर्फ्यू जारी है, इसलिए जरुरी सेवाओं को छोड़कर सबकुछ बंद है. जरुरी सेवाओं में मेडिकल स्टोर भी शामिल है, लेकिन एक मेडिकल स्टोर को इसलिए बंद कराया गया था. क्योंकि मेडिकल संचालक की पत्नी कोरोना संक्रमित मिली थी. लेकिन प्रशासन की नसीहत के बाद भी मेडिकल संचालक नहीं माना, और स्टोर के पीछे का सटर खोलकर दवाइयां बेचने लगा. जैसे ही इसकी जानकारी प्रशासन की टीम को मिली, तत्काल दुकान बंद कराई गई, और 5 हजार का जुर्माना वसूला गया, साथ ही ऐसा दोबारा नहीं करने की नसीहत दी गई.
एसडीएम अरविंद बाजपेई और एसडीओपी ने बताया कि कार्रवाई के दौरान जब मेडिकल संचालक से पूछा गया कि उसकी पत्नी कोरोना संक्रमित है, फिर भी आपने दुकान क्यों खोली. इस पर संचालक ने कोई जवाब नहीं दिया.