मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सिंधिया सेंटर फॉर डेवलपमेंट ट्रस्ट नें कोरोना योद्धाओं के लिए कलेक्टर को भेंट की पीपीई किट - बीजेपी जिलाअध्यक्ष राजू बाथम

राजमाता विजया राजे सिंधिया सेंटर फॉर डेवलपमेंट ट्रस्ट ने कोरोना योद्धाओं के लिए कलेक्टर शिल्पा गुप्ता को पीपीई किट भेंट की हैं, ताकि कोरोना वॉरियर्स संक्रमण के खतरे से बचे रहें.

Masks has been provided to corona warriors
कोरोना योद्धाओं को वितरीत की पीपीई किट

By

Published : May 15, 2020, 5:56 PM IST

शिवपुरी। राजमाता विजया राजे सिंधिया सेंटर फॉर डेवलपमेंट ट्रस्ट की की तरफ से पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं विधायक यशोधरा राजे सिंधिया के निर्देशन पर लॉकडाउन में लोगों की मदद के लिए दिन-रात काम कर रहे कोरोना योद्धाओं की सुरक्षा के लिए पीपीई किट भेंट किया गया.

पीपीई किट गुणवत्ता से भरी हुई है. इसकी मदद से कोरोना से काफी हद तक बचा जा सकता है. पीपीई किट प्रशासन ने डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टाफ और पुलिसकर्मियों को प्रदान की हैं. साथ ही फेस शील्ड भी दिए गए हैं.

ट्रस्ट द्वारा कलेक्टर शिल्पा गुप्ता, एसपी राजेश सिंह चंदेल और सीएमएचओ अर्जुन लाल शर्मा को ये किट भेंट किया गया. इस मौके पर बीजेपी जिलाअध्यक्ष राजू बाथम, मंडल अध्यक्ष विपुल जैमिनी, राजेन्द्र शिवहरे, कप्तान यादव मौजूद रहे. ट्रस्ट लगातार जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहा है. इस कोरोना वायरस महामारी से लड़ने में कई कर्मचारी काम कर रहे हैं. उनकी सुरक्षा के लिए यह पीपीई किट ट्रस्ट द्वारा भेंट की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details