शिवपुरी। महाराणा प्रताप कॉलोनी में बिना परमिशन के सब्जी मंडी खोलने का मामला सामने आया है. मंडी खुलने से वहां रहने रहने वाले राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है. रात के दो बजे तक मंडी चालू रहती है. आए दिन गाड़ियों की आवाजाही की वजह से राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. रहवासियों ने इस मामले में ट्रफिक पुलिस से इसकी शिकायत की.
बिना परमिशन के चालू कराई मंडी
शहर में महल के पीछे महाराणा प्रताप कॉलोनी में अचानक से थोक सब्जी मंडी अघोषित रूप से चालू कर दी गई है. इस वजह से कॉलोनी में रहने वाले लोगों की मुश्किलें बढ़ गईं हैं. रात 2 बजे से ही सब्जियों की गाड़ियों आने लगती हैं. हॉर्न की आवाजों के कारण होने वाली परेशानी को लेकर स्थानीय लोगों ने प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस के सामने भी अपनी समस्या रखी है. जिम्मेदारी अधिकारियों से जब इसको लेकर सवाल किया गया तो अधिकारी इस तरह की किसी भी बात से अनजान नजर आए.