शिवपुरी। जिले भर में मॉडल एक्ट लागू किए जाने के विरोध में संयुक्त संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर पोहरी कृषि उपज मंडी और बैराड़ कृषि उपज मंडी के कर्मचारी 3 सितंबर यानी गुरुवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा रहे हैं. इस संबंध में बुधवार को मंडी कर्मचारियों ने मंडी सचिव अनिल शर्मा के नेतृत्व में हड़ताल की सूचना का आवेदन पोहरी कृषि उपज मंडी के भारसाधक अधिकारी एसडीएम जेपी गुप्ता को सौंपा था.
मंडी हड़ताल: मॉडल एक्ट के विरोध में मंडी कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल आज से - बैराड़ कृषि उपज मंडी
शिवपुरी जिले में संयुक्त संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर पोहरी कृषि उपज मंडी और बैराड़ कृषि उपज मंडी के कर्मचारी मॉडल एक्ट लागू किए जाने के विरोध में आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा रहे हैं.
कर्मचारियों ने आवेदन में बताया है कि सरकार द्वारा जारी अध्यादेश से कृषि उपज मंडी क्षेत्र और मंडी शुल्क को कम किए जाने से मंडियों की आय काफी न्यून हो जाएगी, जिसका असर मंडी कर्मचारियों पर होगा. इसी को लेकर कई बार कर्मचारियों द्वारा सीएम शिवराज सिंह चौरान के नाम पर ज्ञापन भी सौंपा गया, लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ. यहीं वजह है कि गुरुवार से बैराड़ और पोहरी के सभी कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर अनिश्चिकालीन हड़ताल पर जा रहे हैं.
कर्मचारियों की हड़ताल पर जाने से मंडी बंद रहेंगी, जिसका असर व्यापारी, हम्माल, तुलावटी सहित किसानों पर भी पड़ेगा. एसडीएम को आवेदन सौंपते समय मंडी सचिव अनिल शर्मा, कर्मचारी राकेश सेन, कर्मचारी निधि सिंह, कर्मचारी अनिल धानुक, कर्मचारी अशोक शर्मा सहित अन्य मंडी कर्मचारी मौजूद रहे.