शिवपुरी। कोलारस में कुपोषित बच्ची 'लक्ष्मी' मौत की आगोश में समा गई, अब कांग्रेस ने इसे चुनावी मुद्दा बना लिया है. बच्ची की मौत को लेकर मध्य्प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने अपने ट्विटर हैंडल के अलावा फेसबुक पर भी पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा- उपचुनाव वाले क्षेत्रों में भाजपा का कन्या पूजन कार्यक्रम जारी है, जबकि नवरात्रि जैसे पावन पर्व पर मध्यप्रदेश के शिवपुरी के कोलारस में कुपोषित आदिवासी परिवार की मासूम लक्ष्मी की दुखद मौत, परिवार भटकता रहा और इलाज नहीं मिला. कमलनाथ के इस पोस्ट को विज्ञापन की तरह दिखाया जा रहा है और नीचे लिखा गया है. यह है भाजपा का सेवा, समर्पण, जनकल्याण सुराज व कन्या पूजन अभियान है.
होटल के कमरे में प्रेमिका के साथ रंगरेलियां मना रहा था 62 वर्षीय बुजुर्ग, तभी पहुंच गया बेटा, फिर...
कुपोषित बेटे को इलाज के लिए कराया भर्ती
शिवपुरी जिले के कोलारस निवासी एक मजदूर परिवार की एक साल की मासूम बच्ची की झाड़फूंक और इलाज के अभाव में मौत हो गई, बच्ची के माता-पिता उसे अस्पताल से वापस लेकर आ गए थे. बच्ची की मौत की जानकारी मिलते ही महिला एवं बाल विकास के अधिकारी मजदूर के घर पहुंचे और उसे समझाइश देकर कुपोषित बेटे को इलाज के लिए एनआरसी में भर्ती कराया है. बच्चे की मां का आरोप है कि उसके बच्चे को अभी भी बेहतर उपचार नहीं मिल रहा है.