शिवपुरी।जिले के पिछोर में अवैध शराब बनाने और उसके विक्रय की सूचना पर आबकारी उप निरीक्षक अनिरुद्ध खानवलकर द्वारा बाचरोन चौराहे, अनाज मंडी पिछोर, पनिहारी तिराहा में दबिश देकर अवैध शराब सहित आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. जब्त की गई शराब की अनुमानित कीमत लगभग 23 हजार रुपए आंकी गई है.
शिवपुरी: अवैध शराब पर आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, चार आरोपी गिरफ्तार - shivpuri news update
शिवपुरी जिले के पिछोर में अवैध शराब के कारोबार की जानकारी पर आबकारी उप निरीक्षक अनिरुद्ध खानवलकर ने बाचरोन चौराहे, अनाज मंडी पिछोर, पनिहारी तिराहा में दबिश देकर आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
अवैध शराब पर आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई
जिले में आबकारी विभाग द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है. आपको बता दें कि कार्रवाई में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिन पर धारा 34/2 के तहत मामला दर्ज किया गया है. आपको बता दें कि पिछोर में लगातार आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई देखने को मिल रही है. जहां अवैध रूप से शराब की तस्करी करने वालों पर लगातार शिकंजा कसता जा रहा है.