मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Madhav National Park: दूसरे बाघ को भी बाड़े से जंगल के लिए किया रिलीज - तीसरा बाघ अभी बाड़े में

शिवपुरी जिला स्थित माधव नेशनल पार्क में कई सालों बाद बाघों की दहाड़ गूंजने लगी है. अन्य पार्कों से लाए गए दो बाघ व एक बाघिन में से दो बाघ को बाड़े से रिलीज किया जा चुका है. बहुत जल्द पर्यटक बाघों का यहां दीदार कर सकेंगे.

Madhav National Park
बाघ के बाद अब बाघिन को भी बाड़े से जंगल के लिए किया रिलीज

By

Published : Mar 25, 2023, 10:58 AM IST

शिवपुरी।जिले के माधव नेशनल पार्क लाए गए तीन बाघों में से एक मादा बाघ को बाड़े से रिलीज कर दिया गया. बता दें कि 27 साल बाद एक बार फिर माधव नेशनल पार्क में बाघों की दहाड़ सुनाई दे रही है. सीसीएफ ने मीडिया को बताया कि बाघिन को बाहर निकालने के लिए बाड़े के दरवाजे शुक्रवार दोपहर में खोल दिए गए थे. शाम 5 बजे के लगभग बाघिन बाड़े से बाहर निकलकर जंगल की दौड़ गई. इस बाघिन को बांधवगढ नेशनल पार्क से लाया गया था.

5 दिन पहले बाघ को किया रिलीज :27 साल बाद माधव नेशनल पार्क में पर्यटक बाघों का दीदार कर सकेंगे. इससे पहले भी 20 मार्च को भी एक बाघ को बाड़े से जंगल के लिए रिलीज किया गया था. माधव नेशनल पार्क के सीसीएफ उत्तम शर्मा का कहना है कि अब सिर्फ पन्ना से लाई लगी बाघिन को बाड़े में रखा गया है. उसे भी जल्द बाड़े से छोड़ दिया जाएगा. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मौजूदगी में माधव नेशनल पार्क में दो बाघों को बाड़े में रिलीज किया गया था.

More read: ये खबरें भी पढ़ें..

बाघिन अभी बाड़े में :तीसरा मादा बाघ किन्हीं कारणों के चलते नहीं आ पाई थी. इसलिए उस दिन सिर्फ दो बाघों को ही बाड़े में रिलीज किया गया था. कुछ दिन बाद ही बाघिन को वन विभाग के अधिकारियों द्वारा बाड़े में रिलीज किया गया. बता दें कि माधव नेशनल पार्क के लिए 5 बाघों की स्वीकृति मिली है. अब जल्द ही दूसरे चरण में दो बाघ और माधव नेशनल पार्क में आएंगे. हालांकि अभी यह कहना संभव नहीं है कि इन बाघों का पर्यटक कब से दीदार कर सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details