शिवपुरी।जिले के माधव नेशनल पार्क लाए गए तीन बाघों में से एक मादा बाघ को बाड़े से रिलीज कर दिया गया. बता दें कि 27 साल बाद एक बार फिर माधव नेशनल पार्क में बाघों की दहाड़ सुनाई दे रही है. सीसीएफ ने मीडिया को बताया कि बाघिन को बाहर निकालने के लिए बाड़े के दरवाजे शुक्रवार दोपहर में खोल दिए गए थे. शाम 5 बजे के लगभग बाघिन बाड़े से बाहर निकलकर जंगल की दौड़ गई. इस बाघिन को बांधवगढ नेशनल पार्क से लाया गया था.
5 दिन पहले बाघ को किया रिलीज :27 साल बाद माधव नेशनल पार्क में पर्यटक बाघों का दीदार कर सकेंगे. इससे पहले भी 20 मार्च को भी एक बाघ को बाड़े से जंगल के लिए रिलीज किया गया था. माधव नेशनल पार्क के सीसीएफ उत्तम शर्मा का कहना है कि अब सिर्फ पन्ना से लाई लगी बाघिन को बाड़े में रखा गया है. उसे भी जल्द बाड़े से छोड़ दिया जाएगा. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मौजूदगी में माधव नेशनल पार्क में दो बाघों को बाड़े में रिलीज किया गया था.