मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

किसान सम्मान निधि और आत्मनिर्भर कृषि कार्यक्रम का हुआ लाइव प्रसारण - राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय

शिवपुरी में कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रशिक्षण भवन में किसान सम्मान निधि, बलराम जयंती सहित आत्मनिर्भर कृषि कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया, जिसका लाभ कृषकों द्वारा उठाया गया.

Live telecast of Kisan Samman Nidhi program
किसान सम्मान निधि कार्यक्रम का हुआ लाइव प्रसारण

By

Published : Aug 9, 2020, 8:08 PM IST

शिवपुरी। कृषि तकनीकी अनुप्रयोग अनुसंधान संस्थान जोन-09 जबलपुर और राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय ग्वालियर के निर्देशानुसार 9 अगस्त यानी रविवार को सुबह 11 बजे से बलराम जयंती, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, एग्रीकल्चर इन्फ्रास्ट्रक्चर फण्ड रिलीज सहित आत्मनिर्भर कृषि कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दूरदर्शन कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रशिक्षण भवन में किया गया. इस कार्यक्रम का लाभ किसानों द्वारा लिया गया.

कार्यक्रम को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और ग्रामीण विकास, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर द्वारा संबोधित किया गया. शिवपुरी के कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक ने बताया कि पीएम मोदी द्वारा किसानों के लिए ऑनलाइन फण्ड ट्रांसफर किया गया है.

प्रधानमंत्री मोदी के उद्बोधन में देश के किसानों से चर्चा भी की गई. कृषकों के लिए लाभकारी जानकारियां जैसे कृषि उत्पादक समूह और कृषि रेल का संचालन के बारे में बताया गया. इस अवसर पर 37 किसान और खेती करने वाली महिलाओं सहित कृषि विज्ञान केन्द्र के स्टाफ उपस्थित रहे. कार्यक्रम के बाद किसानों द्वारा कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रदर्शन इकाईयों का भी अवलोकन किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details