शिवपुरी। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत खरीफ- 2019 की दावा राशि का सिंगल क्लिक के माध्यम से आज मुख्यमंत्री के द्वारा वितरण किया जाएगा. किसान कल्याण और कृषि विकास विभाग के उपंसचालक यूएस तोमर ने बताया कि, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उज्जैन में बीमा राशि का वितरण करेंगे. वितरण कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट मध्यप्रदेश के समस्त जिलों एवं विकासखण्डों में प्रसारित किया जाएगा. उक्त प्रसारण कार्यक्रम का लिंक संचालनालय स्तर से भेजा जाएगा.
एसडीएम ने वितरित किए लाडली लक्ष्मी योजना के प्रमाण-पत्र
शिवपुरी के पिछोर में गरीब कल्याण सप्ताह एवं पोषण माह के अंतर्गत पोषण सरकार अवधारणा का शुभारंभ कार्यक्रम जनपद पंचायत सभागार में आयोजित किया गया. कार्यक्रम में एसडीएम केआर चौकीकर द्वारा उपस्थित हितग्राहियों को लाडली लक्ष्मी योजना के प्रमाण-पत्रों का वितरण किया गया. इस दौरान सीईओ पुष्पेंद्र व्यास एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे.
PM फसल बीमा योजना: CM शिवराज आज किसानों को करेंगे दावा राशि का वितरण - CM शिवराज
आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उज्जैन पहुंचेंगे, जहां वे प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत खरीफ- 2019 की दावा राशि का वितरण करेंगे. जिसका प्रसारण शिवपुरी में भी किया जाएगा. उक्त प्रसारण कार्यक्रम का लिंक संचालनालय स्तर से भेजा जाएगा.
एसडीएम द्वारा बालिकाओं को लाडली लक्ष्मी योजना के प्रमाण पत्र वितरित किए गए. राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया. जिसमे सभी ने मुख्यमंत्री के संवाद को सुना. एसडीएम चौकीकर ने अपने सम्बोधन में सबसे पहले लाडली लक्ष्मी को योजना में शामिल होने की बधाई देते हुए कहा, 'यह साप्ताहिक कार्यक्रम है. इसके साथ ही कोविड-19 भयानक बीमारी के बचाव के साथ कार्य करना है'. उन्होंने कहा 'सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के साथ मास्क व सेनेटजर का प्रयोग करें'.