शिवपुरी।शिवपुरी जिले में समाजसेवी संस्था लायन्स क्लब ने बढ़ती ठंड को देखते हुए शहर के ओल्ड एज होम में गीजर दान किया है. यह गीजर लायन्स क्लब साउथ के सेवाभावी सचिव सौरभ सांखला के जन्मदिन के अवसर पर दान किया गया है.
लायन्स क्लब के सचिव ने जन्मदिन के अवसर पर ओल्ड एज होम में भेंट किया गीजर - Lions Club Shivpuri
शिवपुरी जिले के लायन्स क्लब साउथ के सचिव सौरभ सांखला ने अपने जन्मदिन के अवसर ओल्ड एज होम में गीजर दान किया है. जिसके लिए आश्रम प्रबंधन ने आभार व्यक्त किया है.
लायन्य क्लब ने ओल्ड एज होम में भेंट किया गीजर
लायन्स क्लब साउथ सचिव सौरभ सांखला ने अपने जन्मदिन को सेवा कार्य के रूप में मनाने के लिए परिवार के साथ ओल्ड एज होम पहुंचे. जहां गीजर दान देने के बाद आश्रम प्रबंधन ने सेवाभावी कार्य के लिए सौरभ सांखला का माल्यार्पण कर जन्मदिन की बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आभार व्यक्त किया. इस दौरान लायन्स क्लब के सदस्यों ने आगे भी इसी तरह से जनसेवा करने का भरोसा दिलाया है.