मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सहारा चिटफंड कंपनी में फंसी राशि दिलाने के लिए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को पत्र - सहारा चिटफंड की शिकायत सिंधिया से

सहारा चिटफंड कंपनी में निवेश करने वाले अपना पैसा वापस पाने के लिए परेशान हैं. शिवपुरी, गुना, अशोकनगर के लोगों ने भी इस कंपनी में अपनी बचत की राशि जमा की थी. इस बारे में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्य समिति सदस्य सुरेन्द्र शर्मा ने केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को पत्र लिखकर सहारा से पैसा दिलाने की मांग की है. (Letter to Union Minister Jyotiraditya Scindia) (Money stuck in Sahara Chitfund Company) (Request to Scindia for recover money)

Request to Scindia for recover money
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को पत्र

By

Published : May 2, 2022, 5:12 PM IST

शिवपुरी। सहारा चिटफंड कंपनी से लोगों का भुगतान दिलाए जाने के लिए भाजपा नेता सुरेन्द्र शर्मा ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को पत्र लिखा है. सिंधिया के प्रयास से मुरैना में लोगों को सहारा से पैसा वापस मिल चुका है. सुरेन्द्र शर्मा ने केंद्रीय मंत्री को पत्र लिखकर शिवपुरी, गुना, अशोकनगर जिले के सहारा चिटफंड के निवेशकों को उनका फँसा हुआ पैसा वापस दिलवाने की माँग की है.

मुरैना के लोगों के पैसे वापस हुए :केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को भेजे गये पत्र में भाजपा नेता आग्रह किया है कि विगत दिनों मुरैना जिले के कोलारस, जोरा, सबलगढ़, अंबाह व पोरसा के लोगों ने आपसे मुलाकात की थी. ये सभी वो पीड़ित थे, जिन लोगों का सहारा इंडिया कंपनी में निवेश था और कंपनी उनका पैसा वापस नहीं लौटा रही थी. पुलिस और प्रशासन से शिकायत के बाद भी पीड़ितों को न्याय नहीं मिल पा रहा था. लेकिन आपके द्वारा न केवल इन लोगों की समस्या को गंभीरता से सुना गया, बल्कि तत्काल संबंधित विभाग के आला अधिकारियों को इस संबंध में उचित कार्रवाई के निर्देश दिए. इस कार्रवाई के चलते मुरैना जिले के सहारा में निवेश करने वाले लोगों में हर्ष का वातावरण है.

कमलनाथ के बंगले पर पूर्व मंत्रियों की बैठक, महंगाई, बेरोजगारी और बिजली संकट पर सड़कों पर उतरेगी कांग्रेस

तीन जिलों के लोग पीड़ित :पत्र में लिखा है कि मेरा निवेदन है कि शिवपुरी, गुना व अशोकनगर जिले में भी लाखों लोगों का करोड़ों रुपया सहारा इंडिया कंपनी में निवेश है. कंपनी वापस नहीं लौटा रही है. इन लोगों में आदिवासी सहरिया वर्ग के भी काफी लोग शामिल हैं. पुलिस इस संबंध में केस दर्ज तो हो जाता है लेकिन उसके बाद आगे कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. इस कारण निवेशकों का पैसा वापस नहीं लौट पा रहा है. (Letter to Union Minister Jyotiraditya Scindia) (Money stuck in Sahara Chitfund Company) ( Request to Scindia for recover money)

ABOUT THE AUTHOR

...view details