शिवपुरी। सहारा चिटफंड कंपनी से लोगों का भुगतान दिलाए जाने के लिए भाजपा नेता सुरेन्द्र शर्मा ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को पत्र लिखा है. सिंधिया के प्रयास से मुरैना में लोगों को सहारा से पैसा वापस मिल चुका है. सुरेन्द्र शर्मा ने केंद्रीय मंत्री को पत्र लिखकर शिवपुरी, गुना, अशोकनगर जिले के सहारा चिटफंड के निवेशकों को उनका फँसा हुआ पैसा वापस दिलवाने की माँग की है.
मुरैना के लोगों के पैसे वापस हुए :केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को भेजे गये पत्र में भाजपा नेता आग्रह किया है कि विगत दिनों मुरैना जिले के कोलारस, जोरा, सबलगढ़, अंबाह व पोरसा के लोगों ने आपसे मुलाकात की थी. ये सभी वो पीड़ित थे, जिन लोगों का सहारा इंडिया कंपनी में निवेश था और कंपनी उनका पैसा वापस नहीं लौटा रही थी. पुलिस और प्रशासन से शिकायत के बाद भी पीड़ितों को न्याय नहीं मिल पा रहा था. लेकिन आपके द्वारा न केवल इन लोगों की समस्या को गंभीरता से सुना गया, बल्कि तत्काल संबंधित विभाग के आला अधिकारियों को इस संबंध में उचित कार्रवाई के निर्देश दिए. इस कार्रवाई के चलते मुरैना जिले के सहारा में निवेश करने वाले लोगों में हर्ष का वातावरण है.