मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ग्वालियर से शिवपुरी, गुना व अशोकगर के लिए मेमू ट्रेन चलाने के लिए रेल मंत्री को पत्र

By

Published : May 10, 2023, 2:49 PM IST

भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेंद्र शर्मा ने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से अशोकनगर से ग्वालियर मेमू ट्रेन चलाने की मांग की है. शर्मा ने पत्र लिखते हुए बताया कि अशोकनगर, गुना एवं शिवपुरी जिले के हजारों यात्री प्रतिदिन शासकीय एवं स्वास्थ्य संबंधी कामों से ग्वालियर तक आवागमन करते हैं. इन जिलों में सुबह ग्वालियर जाने के लिए कोई नियमित ट्रेन सेवा नहीं है.

Letter to Railway Minister for MEMU train
ग्वालियर से शिवपुरी, गुना व अशोकगर के लिए मेमू ट्रेन चलाने के लिए रेल मंत्री को पत्र

शिवपुरी।बीजेपी नेता सुरेंद्र शर्मा ने पत्र में लिखा है कि अधिक लंबी दूरी की ट्रेन इन जिलों से गुजरती भी हैं तो उनमें आरक्षण मिलना इतना आसान नहीं होता है. अगर अशोकनगर से ग्वालियर के लिए मेमू ट्रेन प्रारंभ की जाये तो राहत मिलेगी. इसका टाइम टेबल इस प्रकार हो जैसे प्रातः 05:00 बजे अशोकनगर से चलकर 11:00 बजे तक ग्वालियर पहुंच जाये एवं शाम को 6 ग्वालियर से वापस चलकर दोपहर 12 बजे तक अशोकनगर पहुंच जाये. अगर यह सुविधा प्रारंभ होती है तो गुना-शिवपुरी सांसद क्षेत्र के अशोकनगर–साढौरा– पगारा– गुना–म्याना–बदरवास–कोलारस–शिवपुरी-मोहना जैसे स्टेशनों पर ट्रेन के इंतजार एवं बसों की भीड़ में जो यात्री अनावश्यक परेशान होते हैं, उन्हें यात्रा करने में आसानी होगी.

150 बीघा जमीन कराई मुक्त :शिवपुरी जिले की कोलारस विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत ईचोनिया की नटबाबा मंदिर के सामने फॉरेस्ट विभाग की करीब 150 बीघा जमीन पर पिछले 1 सप्ताह से मोगिया समाज के लोगों ने कब्जा जमा रखा था., जिसको वन विभाग की टीम ने मुक्त करा लिया. इस दौरान महिलाएं,बच्चे रोते बिलखते रहे. कुछ समय पहले हल्का के पटवारी लाला राम ने अतिक्रमण की रसीद काटने की एवज में 1 लाख 65 हजार की मोगिया समाज से रिश्वर ली थी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था.

पटवारी को सस्पेंड किया : मोगिया समाज ने मांग की थी कि कलेक्टर, एसडीएम हमे रहने के लिए जमीन उपलब्ध कराएं, नहीं तो हम अपने बच्चों के साथ मरने के लिए तैयार है‌ं. मोंगिया समाज ने पटवारी की शिकायत एसडीएम को लिखित में की. इसके बाद पटवारी को तत्काल सस्पेंड कर दिया गया. इस पूरे मामले में कृतिका शुक्ला रेंजर कोलारस का कहना है कि बाबा मंदिर के सामने पिछले 1 सप्ताह से मोगिया समाज के लोगों ने जमीन पर कब्जा कर रखा था.

ये खबरें भी पढ़ें...

रिश्वत लेने का वीडियो वायरल :शिवपुरी जिले की कोलारस विधानसभा क्षेत्र के बदरवास जनपद के ग्राम बारोद में ओलावृष्टि से हुए नुकसान का मुआवजा दिलाने के बदले रुपयों के लेन-देन का मामला सामने आया है. पटवारी रामसहाय और किसान अनिल यादव के बीच का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें पटवारी किसानों को 1 हजार रुपए लौटा रहा है. वीडियो में ओलावृष्टि के बदले मुआवजा दिलाए जाने की बातचीत है. अनिल यादव का आरोप है कि पटवारी ने उससे ₹40 हजार की मांग की थी. जब इस मामले पटवारी रामसहाय का पक्ष जानना चाहा तो उसने बताया कि किसान अनिल यादव कुछ दिन पहले जबरदस्ती मुझे दे रकम दे गया था, वो रकम मैंने लौटाई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details