शिवपुरी।बीजेपी नेता सुरेंद्र शर्मा ने पत्र में लिखा है कि अधिक लंबी दूरी की ट्रेन इन जिलों से गुजरती भी हैं तो उनमें आरक्षण मिलना इतना आसान नहीं होता है. अगर अशोकनगर से ग्वालियर के लिए मेमू ट्रेन प्रारंभ की जाये तो राहत मिलेगी. इसका टाइम टेबल इस प्रकार हो जैसे प्रातः 05:00 बजे अशोकनगर से चलकर 11:00 बजे तक ग्वालियर पहुंच जाये एवं शाम को 6 ग्वालियर से वापस चलकर दोपहर 12 बजे तक अशोकनगर पहुंच जाये. अगर यह सुविधा प्रारंभ होती है तो गुना-शिवपुरी सांसद क्षेत्र के अशोकनगर–साढौरा– पगारा– गुना–म्याना–बदरवास–कोलारस–शिवपुरी-मोहना जैसे स्टेशनों पर ट्रेन के इंतजार एवं बसों की भीड़ में जो यात्री अनावश्यक परेशान होते हैं, उन्हें यात्रा करने में आसानी होगी.
150 बीघा जमीन कराई मुक्त :शिवपुरी जिले की कोलारस विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत ईचोनिया की नटबाबा मंदिर के सामने फॉरेस्ट विभाग की करीब 150 बीघा जमीन पर पिछले 1 सप्ताह से मोगिया समाज के लोगों ने कब्जा जमा रखा था., जिसको वन विभाग की टीम ने मुक्त करा लिया. इस दौरान महिलाएं,बच्चे रोते बिलखते रहे. कुछ समय पहले हल्का के पटवारी लाला राम ने अतिक्रमण की रसीद काटने की एवज में 1 लाख 65 हजार की मोगिया समाज से रिश्वर ली थी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था.