मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मामा शिवराज सुनो गुहार! लॉ की छात्रा के छलके आंसू, मंत्री से बोली- स्कॉलरशिप नहीं मिली तो छोड़ दूंगी पढ़ाई

नागपुर से लॉ की पढ़ाई कर रही छात्रा (Law Student Trisha Jain) जब मंत्री (Sports Minister Yashodhara Raje Scindia) से मिलने पहुंची तो मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए वह अपने आंसू नहीं रोक पाई, छात्रा त्रिशा ने बताया कि स्कॉलरशिप नहीं मिलने से वह लाखों के कर्ज में डूब गई है, जिसकी वजह से वह काफी तनाव में है, यदि उसे स्कॉलरशिप नहीं मिली तो वह पढ़ाई छोड़ देगी.

law student trisha jain
मंत्री से मिली लॉ की छात्रा

By

Published : Aug 30, 2021, 8:00 AM IST

शिवपुरी। प्रदेश की बेटियों का खुद को मामा बताने वाले शिवराज सिंह (Shivraj Singh Chauhan) के ही राज में उनकी ही भांजियों की ये दुर्दशा है. आंखों में आंसू और उम्मीद लिये कानून की पढ़ाई कर रही छात्रा खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया (Sports Minister Yashodhara Raje Scindia) से मिलने उनके आवास पर पहुंची. शिवपुरी के खेड़पति कॉलोनी निवासी त्रिशा जैन (Law Student Trisha Jain) बताती हैं कि वह एक लॉ स्टूडेंट हैं, जो नागपुर के एनएलयू कॉलेज से लॉ कर रही हैं, जोकि चौथे साल की पढ़ाई कर रहे हैं.

कानून की पढ़ाई कर रही छात्रा त्रिशा जैन

त्रिशा (Law Student Trisha Jain) ने बताया कि 2017 में उन्होंने शिवपुरी के गर्ल्स कॉलेज में एडमिशन लिया था, जहां उन्होंने स्कॉलरशिप के लिए परीक्षा दी थी, जिसमें वह सफल रहीं और स्कॉलशिप मंजूर हो गई. पढ़ाई के साथ-साथ त्रिशा क्लैट की भी तैयार कर रही थी, जब उनका क्लैट में स्लेक्शन हो गया और वह लॉ की पढ़ाई करने के लिए नागपुर चली गई. इस दौरान उन्होंने स्कॉलरशिप ट्रांसफर किए जाने का अनुरोध किया. चार साल गुजर जाने के बाद भी स्कॉलरशिप नहीं मिली.

MP के कई जिलों में दो दिन भारी बारिश का अलर्ट, जानें कहां-कहां बरसेंगे बदरा ?

इस मामले में कॉलेज के प्रिंसिपल से भी त्रिशा (Law Student Trisha Jain) ने बातचीत की थी, तब उन्होंने जल्द ही स्कॉलरशिप ट्रांसफर करने का आश्वासन दिया था, इसके बाद कई फोन व ई-मेल कर चुकी है, लेकिन कोई जबाव नहीं मिला. इस संबंध में पूछताछ की, पर कोई बात नहीं बनी, बल्कि ये पता लगा कि उसकी स्कॉलरशिप ट्रांसफर नहीं हो सकती है, स्कॉलरशिप नहीं मिलने की वजह से वह 4 से 5 लाख रुपए कर्ज में है, जिस कारण वह मानसिक रूप से परेशान है और स्कॉलरशिप नहीं मिलती है तो वह आगे की पढ़ाई भी नहीं कर पाएगी. छात्रा ने मंत्री राजे से स्कॉलरशिप दिलाए जाने की गुहार लगाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details