मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

होटल में आधी रात अंधाधुंध फायरिंग, CCTV में कैद वारदात - होटल में आधी रात को फायरिंग

शिवपुरी के एक होटल में आधी रात को फायरिंग का मामला सामने आया है. ये घटना CCTV में कैद हो गई है.

late night firing at hotel
आधी रात होटल में चली गोलियां

By

Published : Feb 27, 2021, 7:25 AM IST

शिवपुरी।जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक होटल पर गोलीबारी का मामला सामने आया है. घटना रात करीब 2.30 बजे की है. ये पूरा घटना CCTV में कैद हो गई है, जिसके आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.

आधी रात होटल में चली गोलियां

दरवाजा न खोलने पर चलाई गोली

घटना ग्वालियर बायपास स्थित होटल स्टार गोल्ड की है. यहां शुक्रवार रात करीब 2.30 बजे दो नकाबपोश बदमाश आए. दोनों ने होटल का मेन गेट खटखटाया. इस पर होटल में स्थित कर्मचारी आया. दोनों लोगों ने कर्मचारियों से दरवाजा खोलने के लिए कहा जिस पर कर्मचारी ने दरवाजा खोलने से मना कर दिया. इसके बाद बदमाशों ने अपनी जेब से कट्टा निकाला और दो राउंड फायर कर दिए, जिससे होटल के मेन गेट का कांच चकनाचूर हो गया. इस घटना में कोई जनहानि की बात सामने नहीं आई है.

राजधानी में रंगदारी का मामला आया सामने, पैसे नहीं देने पर चलाई गोली

बदमाशों की तलाश जारी

फायर करने के बाद दोनों आरोपी मौके से भाग गए हैं. मामले की जानकारी मिलते ही तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका-मुआयना किया. बदमाशों की करतूत CCTV में कैद हो गई. अब फुटेज के आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details