मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आस्था पर भारी दिख रहा कोरोना, मंदिरों में कम संख्या में पहुंच रहे श्रद्धालु - Corona in shivpuri district

शिवपुरी के राजेश्वरी माता मंदिर में कोरोना का असर दिखाई दे रहा है. कोरोना के डर से काफी कम लोग मंदिरों में पहुंच रहे हैं. ऐसे में मंदिर प्रबंधन द्वारा वहां पहुंचे लोगों को मास्क का इस्तमाल करने और सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो करने की हिदायत दी जा रही है. पढ़िए पूरी खबर...

shivpuri
shivpuri

By

Published : Oct 17, 2020, 3:20 PM IST

शिवपुरी। नवरात्रि में मातारानी के प्रति लोगों में गहरी आस्था का भाव हमेशा ही रहता है, लेकिन कोरोना काल के चलते इस बार लोगों में संक्रमण को लेकर भय का भी माहोल है. जिले में हर साल नवरात्रि में लोगों की भीड़ मां के दरबार में लगी रहती थी, लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण के चलते काफी कम संख्या में भक्त मंदिर जा रहे हैं.

शिवपुरी के मंदिरों में कोरोना का असर

मंदिरों और नवदुर्गा पंडाल में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जा रहा है और लोग कोरोना भय के साथ माता के दर्शन करने जा रहे हैं. हालांकि कई लोग मास्क का उपयोग नहीं कर रहे हैं. वहीं हर साल की अपेक्षा मंदिरों में भक्तों की भीड़ में काफी कमी दिखाई दे रही है.

मंदिर परिसर में प्रबंधन द्वारा लोगों को मास्क का इस्तमाल करने और सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो करने की हिदायत दी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details