शिवपुरी।शिवपुरी जिले की कोलारस पुलिस ने अवैध तरीके से मवेशियों की तस्करी करने वाले 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, साथ ट्रक में बेरहमी से भरे 55 मवेशियों को आजाद कराया. फिलहाल सभी आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है.
शिवपुरी: कोलारस पुलिस ने 55 मवेशियों को कराया मुक्त, 6 आरोपी गिरफ्तार
शिवपुरी जिले की कोलारस पुलिस ने ट्रक में बेरहमी से भरकर ले जा रहे 55 मवेशियों को मुक्त कराया है. वहीं मवेशियों की तस्करी करने वाले सभी 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है,
यह भी पढ़ें:- टीकमगढ़ में प्रशासन के लाख दावों के बीच सड़कों पर घूम रही गाय, न गौशाला और न आस्था
कोलारस पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्वालियर से मवेशियों से भरा एक ट्रक गुना की तरफ जा रहा है. सूचना मिलने के बाद एसडीओपी अमरनाथ वर्मा ने एसडीओपी को कार्रवाई के निर्देश दिए. जिस पर थाना प्रभारी संजय मिश्रा ने टीम के साथ वाहन को रोककर वाहन की चेकिंग की. जिसमें क्रूरता पूर्वक 55 मवेशी भरे हुए थे. आरोपियों ने बताया कि मवेशियों को मुरादाबाद से केरल ले जाया जा रहा है. पुलिस ने सभी मवेशियों को आजाद कर 6 आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया है.