शिवपुरी।कोलारस विधानसभा के विधायक वीरेंद्र रघुवंशी कृषि मंडी पहुंचे, इस दौरान उन्होंने मंडी में अव्यवस्था को देखते हुए खाद्य आपूर्ति मंत्री गोविंद सिंह राजपूत पर तीखा प्रहार किया है. उन्होंने कहा कि मंत्री गोविंद सिंह को 4 बार पत्र लिखने और फोन करने के बाद भी उन्होंने एक भी जवाब नहीं दिया है. ऐसे में उन्होंने मीडिया के माध्यम से कहा कि मेहरबानी करके मंत्री जी अपना विभाग देखें.
कोलारस विधायक ने खाद्य आपूर्ति मंत्री पर साधा निशाना, कहा- अपना विभाग भी देख लें - Food Supply Minister Govind Singh Rajput
कोलारस विधानसभा के विधायक वीरेंद्र रघुवंशी व्यवस्थाओं का जायजा लेने कृषि मंडी पहुंचे, जहां उन्होंने मंडी में अव्यवस्था को देखते हुए खाद्य आपूर्ति मंत्री गोविंद सिंह राजपूत पर तीखा प्रहार किया है.
कोलारस विधायक ने खाद्य आपूर्ति मंत्री पर किया तीखा प्रहार
अव्यवस्था को देख विधायक ने मीडिया के जरिए कहा कि मंत्री गोविंद सिंह अब उपचुनाव भी हो जाएगा, सीएम शिवराज सिंह और प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर आप जीत भी जाओगे, लेकिन किसानों की दुर्दशा भी देख लीजिए.
विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने कोलारस सोसायटी के प्रबंधक से हाथ जोड़कर कहा कि वे अपना ट्रांसफर अन्य जगह करवा लें, किसानों के साथ ज्यादती करने वाला कोई अधिकारी मेरी विधानसभा में न रहे. उन्होंने कहा कि दो बार बायपास जाम हो चुका है.