शिवपुरी। जिले कोलारस क्षेत्रीय वीरेन्द्र सिंह रघुवंशी ने रविवार को कोलारस जनपद की ग्राम पंचायत बैरसिया में 38 लाख रूपये की लागत से बनाए जाने वाली गौशाला का भूमिपूजन किया है. विधायक रघुवंशी ने कहा कि आज अधिकांश गौमाता हादसों का शिकार होकर दम तोड़ रही हैं, तो कुछ लावारिश हालत में भूखी-प्यासी गौमाताओं की रक्षा करना चाहिए.
कोलारस विधायक ने किया गौशाला का भूमिपूजन - वीरेन्द्र सिंह रघुवंशी
जिले कोलारस क्षेत्रीय विधायक वीरेन्द्र सिंह रघुवंशी ने रविवार को कोलारस जनपद की ग्राम पंचायत बैरसिया में 38 लाख रूपये की लागत से बनाए जाने वाली गौशाला का भूमिपूजन किया है.
![कोलारस विधायक ने किया गौशाला का भूमिपूजन Kolaras MLA did Bhoomipujan of Gaushala](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-08:16:34:1598885194-mp-shiv-kol-02-vidhayak-ne-kiya-pkg-mpc10006-31082020171003-3108f-1598874003-433.jpg)
कोलारस विधायक ने किया गौशाला का भूमिपूजन
इस दौरान रामजी राणा, भाजपा मंडल अध्यक्ष शिखर धाकड, विधायक प्रतिनिधि राम सडैया, विधायक प्रतिनिधि भागीरथ वाथम, हरदेव सरदार, शुभाष खटीक, सतेन्द्र रघुवंशी, हर्ष मिश्रा सहित आधा सैकड़ा से अधिक ग्रामीण उपस्थित थे.