शिवपुरी। नगर परिषद कोलारस में पिछले दिनाें महिला पूर्व पार्षद रामकली देवी जाटव पर हुई एफआईआर के बाद रामकली जाटव ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी महेश चंद्र जाटव के रवैया को तानाशाह बताते हुए केंद्रीय कैबिनेट मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को पत्र लिखकर शिकायत की है.
क्या लिखा पत्र में?
पत्र में पूर्व पार्षद ने खुद को कट्टर सिंधिया निस्ट समर्थक बताया है. उन्होंने कोलारस नगर परिषद के मुख्य नगरपालिका अधिकारी महेश चंद्र जाटव के द्वारा की गई कार्रवाई को उद्देश्यपूर्ण बताया है. पूर्व पार्षद रामकली देवी जाटव ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को अवगत कराते हुए लिखा कि, जिस जमीन से नगर परिषद द्वारा अतिक्रमण हटाया गया वह जगह का उन्होंने वर्षों पहले पट्टा करा लिया था, जिसके कागजात भी उनके पास मौजूद है. इसके बावजूद भी नगर परिषद के सीएमओ रमेश चंद्र जाटव द्वारा मौके पर पहुंचकर पट्टे की जमीन को खाली करवाया गया और वहां रखे हुए सामान को ट्रैक्टर ट्रॉली में भरवा कर ले जाया गया. जब पूर्व पार्षद द्वारा इसका विरोध किया तो उनके खिलाफ मुख्य नगरपालिका अधिकारी के द्वारा मामला दर्ज करवा दिया गया. वहीं जब मामले की शिकायत पूर्व पार्षद ने अपना पक्ष रखने के लिए कोलारस थाने में की तो वहां उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई.