मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोलारस के बसपा प्रत्याशी का वीडियो वायरल, ट्रक ड्राइवर से मारपीट करते आए नजर, देखें पूरा मामला

Kolaras Candidate Viral Video: कोलारस के बसपा प्रत्याशी ने ट्रक चालक को पीटने का वीडियो वायरल हो रहा है. बसपा प्रत्याशी का आरोप है कि उनके एक्सीडेंट कराने की साजिश रची जा रही है, क्योंकि वे चुनाव जीत रहे हैं. हालांकि, उन्होंने मारपीट की बात को नकार दिया है.

MP Election 2023
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 26, 2023, 7:51 PM IST

वायरल वीडियो

शिवपुरी।कोतवाली थाना इलाके के अंतर्गत 18वीं बटालियन के पास शनिवार की शाम कोलारस के बसपा प्रत्याशी ने एक ट्रक चालक की मारपीट कर दी. ट्रक चालक की मारपीट करते हुए उनका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है. बसपा प्रत्याशी का आरोप है कि किसी ने साजिश रचकर सड़क हादसे में उनकी हत्या का षड़यंत्र रचा है. इसी कारण वह सिर्फ पूछताछ के लिए उसे ट्रक से उतार रहे थे, मारपीट नहीं कर रहे थे.

क्या है पूरा मामला: जानकारी के अनुसार एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कोलारस के बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी नवल सिंह धाकड़ अपने गनर की मौजूदगी में एक ट्रक चालक के ट्रक में चढ़ कर उनकी मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस संबंध में जब नवल सिंह धाकड़ को फोन लगाकर उनकी प्रतिक्रिया चाही गई तो उनका कहना था कि शनिवार की शाम वह ग्वालियर से शिवपुरी लौट रहे थे. रोज शाम को कलेक्टर साहब उन्हें स्ट्रांग रूम में बुलवाते हैं.

नवल सिंह के अनुसार, जब उनकी कार 18वीं बटालियन के पास पहुंची तो पीछे से आ रहे एक ट्रक के चालक ने उनकी कार में टक्कर मार दी. उनके अनुसार घटना का सुखद पहलू यह रहा कि वह बीचों बीच टक्कर मारने में सफल नहीं हो पाया. नवल सिंह के अनुसार उन्हें अंदेशा है कि किसी ने उनके खिलाफ साजिश करते हुए उनकी कार में ट्रक से टक्कर मारकर उनकी हत्या करवाने का प्रयास किया है.

बकौल नवल सिंह धाकड़ वह चुनाव जीत रहे हैं. इसी के चलते लोगों ने उनके खिलाफ अभी से साजिश करना शुरू कर दिया है. हालांकि, जब उनसे साजिशकर्ता का नाम जानना चाहा तो उनका कहना था कि किसी का नाम लेना इसलिए ठीक नहीं है. क्योंकि लोग कहेंगे कि अभी से राजनीति कर रहे हैं. नवल सिंह ने मारपीट की बात को नकारते हुए कहा कि वह तो उसे ट्रक से नीचे उतार कर पूछताछ का प्रयास कर रहे थे. उन्होंने ट्रक चालक की शिकायत इसलिए नहीं कराई, क्योंकि वह बेचारा तो गरीब इंसान है. जबरन परेशान होता रहेगा. ट्रक की जमानत तक नहीं होगी.

ये भी पढ़ें...

ABOUT THE AUTHOR

...view details