शिवपुरी। देश में आज किसानों कृषि कानून के विरोध में भारत बंद रखा है. वहीं शिवपुरी में भारत बंद का मिला जुला असर देखने मिला. जहां कई दुकानें खुली रही तो कई दुकानें बंद भी रही. वहीं किसानों ने कृषि कानून के विरोध में मुख्य चौराहों से होकर रैली निकाली.
शिवपुरी में भारत बंद का दिखा मिला जुला असर, किसानों ने निकाली रैली - शिवपुरी भारत बंद
शिवपुरी में किसानों ने रैली निकालकर भारत बंद का समर्थन किया और दुकानदारों से दुकानें बंद करने की भी अपील की. वहीं किसानों ने प्रशासन पर सहयोग ना करने का भी आरोप लगाया है.
शिवपुरी में किसानों ने दुकानदारों से दुकान बंद करने की भी अपील की. लेकिन किसानों ने राष्ट्रपति के नाम कलेक्ट्रेट में जिम्मेदार अधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा है. वहीं किसानों ने सरकार विरोधी नारे भी लगाए. किसानों का आरोप है कि इस बंद में प्रशासन ने सहयोग नहीं किया.
बता दें 12 दिनों से पंजाब-हरियाणा के किसान कृषि कानून के खिलाफ विरोध कर रहे हैं. जहां बड़ी संख्या में किसानों ने दिल्ली कूच किया था. वहीं यह आंदोलन अब बड़ा रूप ले चुका है.आज किसानों ने भारत बंद का आवाहन किया था.