kill corona अभियान शुरू, घर-घर जाकर होगा सर्वे - KILL CORONA ABHIYAN
शिवपुरी जिले में कोरोना संक्रमितो की संख्या बढ़ती ही जा रही है. कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर रोक लगाने के लिए प्रशासन द्वारा किल कोरोना अभियान कि शुरूआत की गई है.
शिवपुरी।लगातार कोरोना का कहर प्रदेश में बढ़ता ही जा रहा है. प्रदेश सरकार कोरोना रोकथाम के लिए जनता से लगातार कोविड गाइडलाइन का पालन करने कि अपील कर रही है. शिवपुरी जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. रोजाना 200 से अधिक कोरोना नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं. जिसके तहत जिले में जनता कर्फ्यू भी लागू है. कोरोना के बढ़ते रोकथाम के लिए रविवार से जिले में किल कोरोना अभियान की शुरूआत की गई है. अभियान के तहत घर-घर जाकर नागरिकों का सर्वे भी किया जा रहा है. जिसमें आमजन को घर से बेवजह बाहर ना निकलने की समझाइस दी जाएगी. अपर कलेक्टर उमेश प्रकाश शुक्ला ने बाहर से आ रहे लोगों को गांव के स्कूल में एक सप्ताह के लिए आइसोलेशन में रखने के निर्देश दिये हैं.