मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिवपुरीः कृषक एवं मत्स्य पशुपालन हितग्राहियों को मिला किसान क्रेडिट कार्ड - KCC distributed to farmers and fisheries animal husbandry

शिवपुरी जिले में जिला स्तरीय गरीब कल्याण पखवाड़ा के तहत सबको साख सबका विकास कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि के लाभांवित हितग्राहियों को केसीसी का वितरण किया गया.

Shivpuri
Shivpuri

By

Published : Sep 23, 2020, 2:15 AM IST

शिवपुरी। "सबको साख सबका विकास" जिला स्तरीय गरीब कल्याण पखवाड़ा कार्यक्रम अंतर्गत मंगलवार को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभान्वित हितग्राहियों पशुपालकों एवं मत्स्य पालकों को केसीसी एवं ऋण का वितरण किया गया. कृषकों को 0% ब्याज पर ऋण उपलब्ध कराने हेतु सहकारी बैंक एवं सहकारी समितियों को 800 करोड़ की शासकीय सहायता वितरण कार्यक्रम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद भदौरिया द्वारा भोपाल में प्रारंभ किया गया.

सबको साख सबका विकास कार्यक्रम

उक्त कार्यक्रम के तहत शिवपुरी जिला सहकारी बैंक एवं सहकारिता विभाग के द्वारा एक कार्यक्रम एनआईसी कलेक्टर कार्यालय में प्रभारी कलेक्टर एचपी वर्मा एवं मध्य प्रदेश पर्यटन सहकारी संघ भोपाल के अध्यक्ष कुंवर अरविंद सिंह तोमर द्वारा कृषक एवं मत्स्य पशुपालन हितग्राहियों को केसीसी वितरण की गई. उक्त कार्यक्रम शिवपुरी जिले के प्रत्येक सहकारी संस्थाओं के केंद्रों पर कृषक समूहों द्वारा ऑनलाइन देखा गया.

इस कार्यक्रम में शिवपुरी जिला भाजपा मोर्चा के अध्यक्ष एवं सांसद प्रतिनिधि मुकेश सिंह चौहान तथा शिवपुरी जिला सहकारिता विभाग के उपायुक्त सुरेश सांवले जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की महाप्रबंधक लता कृष्णन आदि मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details