शिवपुरी। जिले की पोहरी विधानसभा के ग्राम दुल्हारा में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के मौके पर में बीजेपी नेता पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री सुरेश रांठखेड़ा के बेटे जीतू राठखेड़ा और उनकी टीम द्वारा आज 23 जनवरी 2021 शनिवार को युवा सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. जिसको संबोधित करने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान.
युवा सम्मेलन को संबोधित करेंगे सीएम शिवराज के बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान - शिवपुरी न्यूज
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान शिवपुरी के पोहरी विधानसभा में युवा सम्मेलन कार्यक्रम को संबोधित करेंगे.
कार्यक्रम को संबोधित करेंगे कार्तिकेय
जगह जगह किया जाएगा कार्तिकेय कास्वागत
युवा सम्मेलन को संबोधित करने आ रहे कार्तिकेय सिंह चौहान के स्वागत के लिए जीतू राठखेड़ा और उनकी टीम द्वारा तैयारियां की गई है. स्वागत का सिलसिला सिंह निवास से प्रारंभ होगा, जो जामखो रोड, ठर्रा रोड, बीलारा, सिरसौद, आंकुर्सी, मारैरा, परिच्छा, मारौराखुर्द सहित कई स्थानों तक चलेगा. युवा टीम द्वारा कार्तिकेय सिंह चौहान के स्वागत की तैयारियां जोरशोर से की हैं.