मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस ने प्रदेश को आइसक्रीम की चूसना शुरु कर दिया था- कार्तिकेय चौहान - Netaji Subhash Chandra Bose

नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 125वीं जयंती के मौके पर शिवपुरी के पोहरी में युवा सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें बीजेपी नेता कार्तिकेय सिंह चौहान शामिल हुए.

Karthikey Singh Chauhan
कार्तिकेय सिंह चौहान

By

Published : Jan 23, 2021, 10:00 PM IST

शिवपुरी। पोहरी के ग्राम दुल्हारा में नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती के मौके पर युवा सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित किया गया. युवा सम्मेलन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान ने कहा कि भारत की आजादी में नेताजी सुभाष चंद्र बोस और उनके द्वारा बनाई गई आजाद हिंद फौज का सबसे बड़ा योगदान था. नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने आजाद हिंद फौज का गठन कर अंग्रेज सेना की रीड की हड्डी तोड़ कर रख दी थी. यही कारण है कि द्वितीय विश्व युद्ध में जीतने के बाद भी अंग्रेजों को भारत को आजादी देना पड़ी. कार्तिकेय सिंह चौहान ने कहा कि नेता जी ने देश की आजादी के लिए अपना सब कुछ बलिदान कर दिया. नेताजी ने भारत को आजाद कराने के साथ भारत को समृद्ध बनाने का सपना भी देखा था. बीजेपी नेता कार्तिक सिंह चौहान ने कहा कि आओ हम सब लोग मिलकर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर भारत को आत्मनिर्भर और समृद्ध बनाने का संकल्प लें.

अंग्रेज सेना की रीड की हड्डी तोड़ दी थी- कार्तिकेय सिंह चौहान

सत्ता में आते ही प्रदेश को आइसक्रीम की तरह चूसना शुरू कर दिया- कार्तिकेय चौहान

युवा सम्मेलन को संबोधित करते हुए बीजेपी नेता कार्तिकेय सिंह चौहान ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ नेता आइसक्रीम की तरह होते हैं और कुछ नेता मोमबत्ती की तरह होते हैं. आइसक्रीम की विशेषता होती है कि जैसे ही रैपर से निकाली पिघलना शुरू हो जाती है. जैसे ही मध्य प्रदेश में कांग्रेस सत्ता में आई उन्होंने प्रदेश को आइसक्रीम समझ लिया इससे पहले सरकार चली जाए कांग्रेस नेताओं ने प्रदेश को आइसक्रीम की तरह चूसना शुरू कर दिया. कार्तिकेय सिंह चौहान ने कहा कि कुछ नेता मोमबत्ती की तरह भी होते हैं. मोमबत्ती भी पिघलती है. लेकिन पिघलने से पहले संसार को रोशनी देकर जाती है. ऐसे नेता है हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान है.

खेल शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल प्रतिभाओं का किया सम्मान

इस दौरान युवा सम्मेलन में खेल शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता अर्जित करने वाले छात्र-छात्राओं को युवा सम्मेलन के मंच से प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया. कार्यक्रम में पीडब्ल्यूडी राज्य मंत्री सुरेश धाकड़ रांठखेड़ा, बीजेपी जिला अध्यक्ष राजू बाथम, पूर्व विधायक प्रहलाद भारती ने भी युवा सम्मेलन को संबोधित कर युवाओं का हौसला बढ़ाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details