शिवपुरी। पोहरी विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार राज्यमंत्री सुरेश रांठखेड़ा के समर्थन में रोड शो करने पहुंचे बीजेपी नेता और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय चौहान ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कांग्रेस पर किसानों के साथ धोखा करने का आरोप लगाया. इतना ही नहीं, कार्तिकेय चौहान ने पूर्व सीएम कमलनाथ पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, '15 महीने की कांग्रेस सरकार ने बेटियों के हाथ तक पीले नहीं होने दिए, क्योंकि सरकार में आते ही कांग्रेस ने बीजेपी की जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद कर दिया था'.
बैराड़ में रोड शो के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए कार्तिकेय चौहान ने कहा कि, '15 साल बाद 2018 में कांग्रेस ने वचन पत्र के नाम पर किसानों से कर्जमाफी, बेरोजगारी भत्ता और कन्यादान योजना में 51 हजार रुपए देने की घोषणा करके षड्यंत्रपूर्वक सरकार बना ली, लेकिन 15 महीने की कांग्रेस सरकार में ना किसानों का कर्ज माफ हुआ, ना एक भी युवा को बेरोजगारी भत्ता मिला, यहां तक की, 15 महीने की कांग्रेस सरकार ने बेटियों के हाथ तक पीले नहीं होने दिए'.
ये भी पढ़ें:ब्यावरा उपचुनाव: बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशियों ने गिनाए चुनावी मुद्दे, जनता से किए कई वादे