मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

करैरा विधायक का सीएम शिवराज पर आरोप! सीएम चाहते तो अवैध रेत का खनन बंद हो जाता - Shivpuri Crime News

शिवपुरी के करैरा विधानसभा से कांग्रेस विधायक प्रागीलाल जाटव ने रेत के अवैध खनन मामले में एक बड़ा बयान देते हुए सीएम शिवराज पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि अगर रेत उत्खनन नहीं रुका तो वह आंदोलन करेंगे.

Karira MLA attacks CM Shivraj
करैरा विधायक का सीएम शिवराज पर वार

By

Published : Feb 14, 2022, 1:32 PM IST

शिवपुरी। करैरा तहसील में हो रहे रेत के अवैध खनन के मामले में करैरा विधायक प्रागीलाल जाटव का बयान सामने आया है. विधायक ने इसके लिए सत्तापक्ष के स्थानीय नेताओं के साथ एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर आरोप लगाए हैं. उन्होंने सीएम पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह खनन उनकी सरकार की छत्रछाया में हो रहा हैं. इस अवैध खनन में तहसील से लेकर जिले तक के बड़े अधिकारी शामिल हैं. प्रागीलाल का कहना है कि वह इस बात की शिकायत तहसील के अधिकारियों से लेकर कलेक्टर-एसपी तक को कर चुके हैं, लेकिन कोई भी इस बात पर ध्यान नहीं दे रहा है.

अवैध रेत खनन पर करैरा विधायक का बयान

VIDEO: जबलपुर में ज्वेलरी शॉप पर चोरों ने बोला धावा, 2 लाख के सोने का माल लेकर फरार

अवैध रेत खनन को लेकर सीएम पर विधायक का वार

विधायक सोमवार को शिवपुरी के गांधी सेवा आश्रम पहुंचे. जहां करेरा विधायक प्रागीलाल जाटव ने यह बयान देते हुए कहा कि आज से नहीं कई सालों से रेत का अवैध खनन हो रहा है. उनका कहना है कि इस अवैध खनन की वजह से न सिर्फ फसलें नष्ट हो रही हैं, बल्कि रास्ते भी खराब हो चुके हैं. अगर यह खनन जल्द बंद नहीं हुआ तो वह धरना देंगे और आंदोलन करेंगे. करैरा विधायक के बयान ने एक बार फिर क्षेत्र में रेत के अवैध कारोबार पर बहस छेड़ दी है. अब देखना यह होगा की अगर रेत का अवैध खनन नहीं रुकता हो तो क्या वह प्रदर्शन करेंगे या नहीं. (Karira MLA allegation on CM Shivraj) (illegal sand mining in Shivpuri)

ABOUT THE AUTHOR

...view details